facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

WhatsApp New Updates: व्हाट्सऐप पर अब ChatGPT के साथ करें स्मार्ट चैटिंग, बस इतना करना होगा काम

दुनियाभर के यूजर्स ChatGPT को 1-800-242-8478 पर मैसेज भेजकर एक्सेस कर सकते हैं।

Last Updated- December 19, 2024 | 10:31 AM IST
WhatsApp to stop working on older Android phones in January 2025 WhatsApp यूजर्स को झटका! नए साल से इन पुराने एंड्रॉयड फोन में नहीं चलेगा ऐप; देखें लिस्ट
Representative image

WhatsApp New Updates: व्हाट्सऐप ने नए साल से पहले अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ पेश किया है।अब आप एक डेडिकेटेड नंबर पर मैसेज भेजकर सीधे ChatGPT से बात कर सकते हैं। यह नया अपडेट चैटिंग को और मजेदार और आसान बनाएगा, साथ ही व्हाट्सऐप को AI टेक्नोलॉजी से और मजबूत करेगा।

इस नंबर पर भेजें मैसेज

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के लिए एक डेडिकेटेड कॉन्टैक्ट नंबर जारी किया गया है। दुनियाभर के यूजर्स ChatGPT को 1-800-242-8478 पर मैसेज भेजकर एक्सेस कर सकते हैं। यह अपडेट Meta के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में AI टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

व्हाट्सऐप फीचर्स में सुधार

PA Media की रिपोर्ट के अनुसार, Meta लगातार व्हाट्सऐप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट्स ला रहा है। इन अपडेट्स में सबसे खास है नया Typing Indicator फीचर, जिससे यूजर्स आसानी से देख सकते हैं कि इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में कौन टाइप कर रहा है।

हालांकि, पुराने स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स के लिए एक चेतावनी है—मई 2025 से व्हाट्सऐप iOS 15.1 से पहले के वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर देगा। ऐसे यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने डिवाइस को अपडेट करें ताकि व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के जारी रख सकें।

WhatsApp पर ChatGPT कैसे करेगा काम?

ChatGPT अब WhatsApp पर उपलब्ध हो गया है, जिससे इसे उन इलाकों में भी एक्सेस करना आसान हो गया है जहां हाई-स्पीड इंटरनेट की कमी है। WhatsApp के 2 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स अब ChatGPT का इस्तेमाल क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, रिकमेंडेशन और जनरल टॉपिक्स जैसे न्यूज़, हॉबीज़ और ट्रिविया पर बातचीत के लिए कर सकते हैं।

शुरुआत में, U.S. में लोगों को हर महीने ChatGPT के साथ बात करने के लिए 15 मिनट का voice calling का समय मिलेगा। OpenAI ने बताया कि ये लिमिट्स सिस्टम की कैपेसिटी के आधार पर एडजस्ट की जा सकती हैं। जैसे ही यूजर्स अपनी डेली या मंथली लिमिट के करीब पहुंचेंगे, उन्हें नोटिफिकेशन मिलेगा और लिमिट खत्म होने पर भी जानकारी दी जाएगी।

OpenAI ने ChatGPT का दायरा बढ़ाने, रेवेन्यू जनरेट करने और AI ऑपरेशन की बढ़ती कंप्यूटिंग लागत के बीच इन्वेस्टर्स की मांगों को पूरा करने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है।

यह अनाउंसमेंट OpenAI के ’12 Days of Christmas’ सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज में पहले ही Sora टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म और एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (USD 200 यानी लगभग ₹16,000 प्रति माह) लॉन्च किया गया है, जो कंपनी के सबसे पावरफुल AI मॉडल्स का एक्सेस देता है।

WhatsApp पर ChatGPT फीचर का एक्सपेरिमेंट

OpenAI ने साफ किया है कि WhatsApp पर ChatGPT का इंटीग्रेशन एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है। इसका मतलब है कि इसकी फंक्शनलिटी और उपलब्धता में बदलाव हो सकता है। यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और मजबूत AI एक्सपीरियंस के लिए अपने प्राइमरी अकाउंट्स से ChatGPT एक्सेस करने की सलाह दी गई है।

First Published - December 19, 2024 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट