टेक-ऑटो

Volvo Car India ने बढा़ई कारों की कीमतें, जानें कितना होगा इन मॉडलों का दाम….

Published by
भाषा
Last Updated- February 22, 2023 | 6:08 PM IST

Volvo Car India ने बुधवार को कहा कि उसने अपने mild hybrid मॉडलों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कहा कि बजट में की गई शुल्क वृद्धि के प्रभाव को समाहित करने के लिए यह फैसला किया गया।

Volvo India ने बयान में कहा कि XC40, XC60, S90 और XC90 के माइल्ड-हाइब्रिड संस्करणों की कीमतों में 1-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

कीमत बढ़ने के बाद XC40 B4 Mild Hybrid की शो-रूम कीमत 46.4 लाख रुपये होगी। इसी तरह XC60 B5 Mild Hybrid की कीमत 67.5 लाख रुपये, S90 B5 Mild Hybrid की कीमत 67.9 लाख रुपये और XC90 B6 Mild Hybrid की कीमत बढ़कर 98.5 लाख रुपये हो गई है।

वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक (MD) ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हाल के बजट में घोषित सीमा शुल्क में बदलाव से हमारे पेट्रोल Mild Hybrid Model की लागत में वृद्धि हुई है। इसके चलते हमारे Mild Hybrid मॉडलों की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है।’’

First Published : February 22, 2023 | 6:08 PM IST