facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

मई में दोपहिया वाहन बिक्री में जोरदार उछाल, Bajaj और TVS ने दर्ज की दो अंकों की वृद्धि

विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 में 4 से 7 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो उत्पाद नवाचार, सहायक नीति ढांचे और उभरते बाजारों में आवागमन की बढ़ती आवश्यकताओं से प्रेरित है।

Last Updated- June 02, 2025 | 9:52 PM IST
May 2025 two-wheeler sales

वित्त वर्ष की धीमी शुरुआत के बाद दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ने मई में पिछले साल के मुकबाले दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है। बजाज ऑटो, आयशर (रॉयल एनफील्ड), टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और सुजूकी मोटर साइकल जैसी प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माताओं ने मई 2024 की तुलना में देसी बिक्री में वृद्धि दर्ज की। इस बीच होंडा मोटरसाइकल ने इस महीने के दौरान सुस्त प्रदर्शन दर्ज किया है। प्राइमस पार्टनर्स के उपाध्यक्ष निखिल ढाका ने कहा, ‘ग्रामीण मनोबल, मॉनसून से पहले की मांग तथा अ​धिक निर्यात आवंटन के संयोजन की वजह से मई में दोपहिया वाहन बाजार में वृद्धि हुई।’

ALSO READ: मध्यस्थ सेवाओं को मिलेगा जीरो रेटेड टैक्स दर्जा? GST परिषद की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 में 4 से 7 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो उत्पाद नवाचार, सहायक नीति ढांचे और उभरते बाजारों में आवागमन की बढ़ती आवश्यकताओं से प्रेरित है। हालांकि कुछ श्रे​णियों में मूल्य संवेदनशीलता और वित्तीय सहायता में बाधाओं जैसी चुनौतियां सामने आ सकती हैं, लेकिन समूचा दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

अप्रैल में सापेक्ष मंदी अनुमानों के अनुरूप रही, क्योंकि हीरो, बजाज और होंडा जैसी प्रमुख कंपनियों ने कमजोर ग्रामीण मांग और नए ओबीडी-2बी मानदंडों से कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दो अंकों में घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की। जहां रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और सुजूकी जैसे ब्रांडों में मामूली लाभ नजर आया, वहीं डीलर बढ़ती नियामकी लागत, ग्रामीण मनोबल में नरमी और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच सतर्क बने हुए हैं।

बिक्री में गिरावट के महीनों के बाद अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए बजाज ने इस साल मई महीने के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 1,91,412 वाहनों की बिक्री की, जबकि मई 2024 में यह संख्या 1,88,340 थी। विश्लेषकों का मानना ​​है कि बजाज को ग्रामीण बाजारों में शादी-विवाह सीजन की दमदार मांग से लाभ हुआ। 125सीसी से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकल श्रेणी में कंपनी के नए मॉडलों ने शहरी यात्रियों के बीच भी लोकप्रियता हासिल की। अपने सकारात्मक पथ पर कायम रहते हुए टीवीएस ने मई 2025 में 3,09,287 वाहनों की बिक्री करते हुए 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि मई 2024 में 2,71,140 वाहनों की बिक्री हुई थी।

First Published - June 2, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट