लंबे इंतजार के बाद भारत में Twitter Blue सबस्क्रिप्शन सर्विस लॉन्च हो गई है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को भारत में Twitter Blue के सबस्क्रिप्शन प्लान की घोषणा की। Twitter Blue की कीमत को लेकर पहले कई कयास लगाए जा रहे थे। कंपनी ने इसे 900 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है यानी की भविष्य में कीमतें बदल भी सकती है।
Blue Tick के लिए हर महीने देने होंगे 900 रुपये
भारत में Android मोबाइल या iPhone पर Twitter Blue सेवाओं का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को हर महीने 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं वेब पर सबस्क्रिप्शन प्लान की कीमत 650 रुपये प्रति माह होगी। ट्विटर वेब यूजर्स के लिए 6,800 रुपये का सालाना सबस्क्रिप्शन प्लान भी लेकर आया है।
Blue Tick के अलावा भी मिलेगी कई अन्य सर्विस
Twitter Blue सबस्क्रिप्शन सर्विस में कंपनी Blue Tick के अलावा भी कई तरह की अन्य सर्विस ऑफर कर रही है। इसमें आपको ट्वीट एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट होगी यानी आप कोई ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद ट्वीट पर एडिट का लेबल लग जाएगा।
यह भी पढ़ें : GST Council की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर चर्चा की संभावना नहीं
वर्तमान में Twitter Blue का न्यू सबस्क्रिप्शन भारत, अमेरिका, कनाडा, जापान, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील, ब्रिटेन, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया में वेब, iOS और Android पर उपलब्ध है।