टेक-ऑटो

छोटे कारोबारियों के लिए वरदान साबित होगी ये टू-व्हीलर, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

Komaki Cat 2.0 NXT: सिंगल चार्ज करने पर, ये इलेक्ट्रिक मोपेड 120-140 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें LifePO4 ऐप बेस्ड स्मार्ट बैटरी दी गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 04, 2024 | 12:37 PM IST

अगर आप अपने बिजनेस से जुड़े कामकाज के लिए टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन कंपनी Komaki ने एक मोपेड को इंडियन मार्केट में उतारा है।

जानें Komaki की नई मोपेड के बारे में-

Komaki Cat 2.0 NXT, एक इलेक्ट्रिक मोपेड है। ये टू-व्हीलर खासकर छोटे व्यापारियों के लिए ऑटो मार्केट में उतारी गई है। यह गाड़ी 350 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है। साथ ही कीमत के हिसाब से यह मोपेड अफोर्डेबल भी है।

क्या है फीचर्स?

इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी ने नए फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है। इसमें मोपेड फ्रंट LED लाइट्स, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम और छह हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन से लैस आता है।

यह भी पढ़ें: Toyota Taisor Launch: लॉन्च हुई टोयोटा की सबसे सस्ती SUV; प्राइस, सेफ्टी रेटिंग से लेकर माइलेज तक जानें सभी डिटेल्स

सिंगल चार्ज पर कितना चलेगी गाड़ी?

सिंगल चार्ज करने पर, ये इलेक्ट्रिक मोपेड 120-140 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें LifePO4 ऐप बेस्ड स्मार्ट बैटरी दी गई है। ये इलेक्ट्रिक मोपेड 80 kmph की टॉप स्पीड देती है। साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान दिया गया है। मोपेड में फोल्डेबल बैकरेस्ट, एक्सट्रा फुटरेस्ट, एडिशनल स्टोरेज स्पेस, सेफ्टी गार्ड्स, समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

कैसी है डिजाइन?

Komaki Cat 2.0 NXT को आयरन बॉडी के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसमें कन्वर्टिवल सीट्स भी हैं। सीटिंग स्पेस की बात करें तो 2 लोग इसपर आसानी से बैठ सकेंगे और यह इलेक्ट्रिक मोपेड 350 किलो तक का वजन भी उठा लेगी।
क्या है कीमत?

Komaki Cat 2.0 NXT की कीमत 99500 रुपए है (एक्स-शोरूम)। कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने 30 अप्रैल तक 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी पेश किया है।

First Published : April 3, 2024 | 4:30 PM IST