facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Maruti Dzire: सिडैन सेगमेंट की नई पेशकश से कार बाजार में बढ़ेगी हलचल

आने वाले महीनों में मारुति की जापानी प्रतिस्पर्धी होंडा अपनी अमेज सिडैन का नया वर्जन पेश करने वाली है। इस तरह इस श्रेणी में हलचल और तेज होने वाली है।

Last Updated- November 11, 2024 | 10:06 PM IST
2024 Maruti Suzuki Dzire enters the market, starting price ₹ 6.79 lakh; These features will be available with 5 star safety rating 2024 Maruti Suzuki Dzire की बाजार में एंट्री, ₹6.79 लाख शुरुआती कीमत; 5 स्टॉर सेफ्टी रेटिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Maruti Dzire: सिडैन ऐसी श्रेणी है, जिसमें पिछले कुछ सालों से बिक्री में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया द्वारा अपना लोकप्रिय ब्रांड डिजायर का नया वर्जन पेश किए जाने से इसमें तेजी आने वाली है। शुरुआती स्तर वाली सिडैन में इसकी 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आने वाले महीनों में मारुति की जापानी प्रतिस्पर्धी होंडा अपनी अमेज सिडैन का नया वर्जन पेश करने वाली है। इस तरह इस श्रेणी में हलचल और तेज होने वाली है। साल 2010 में सिडैन की बाजार हिस्सेदारी 17 से 18 प्रतिशत थी, जो साल 2015 में बढ़कर 23 से 24 प्रतिशत हो गई। तब से इस श्रेणी में लगातार गिरावट देखी गई है, जो साल 2021-22 में गिरकर 11 प्रतिशत रह गई है और वर्तमान में यात्री वाहन बाजार में इसकी हिस्सेदारी मात्र आठ प्रतिशत है।

सिडैन और हैचबैक दोनों ही एसयूवी के हाथों बाजार हिस्सेदारी गंवा चुकी हैं, जो लगातार बढ़ रही है और अब देश में 40 लाख विभिन्न गाड़ियों वाले यात्री वाहन बाजार में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखती है।

मारुति सुजूकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘16 साल पहले हमने भारतीय ग्राहकों के लिए अपेक्षाकृत नई श्रेणी में एक सिडैन पेश की थी। इसकी शुरुआत के पांच महीने के भीतर यह सिडैन भारत में एक लाख से अधिक परिवारों का हिस्सा बन गई।’

अपनी शुरुआत के बाद से डिजायर की 27 लाख गाड़ियां बेची जा चुकी हैं और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 वाहनों में शामिल है और पिछले 16 साल से शुरुआती स्तर वाली सिडैन श्रेणी में पहले स्थान पर है।

मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा कि अलबत्ता चौथी पीढ़ी की डिजायर पूरी तरह से नई कार है।
बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘डिजायर ब्रांड दमदार ब्रांड है, लेकिन यह कार अधिक ईंधन दक्षता, शानदार इंटीरियर तथा ज्यादा जगह वाले नए उत्पाद के रूप में अच्छी है।’

First Published - November 11, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट