facebookmetapixel
फिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमत

भारत में EV की रेस शुरू: टेस्ला, विनफास्ट और किया एक ही दिन लॉन्च करेंगी अपनी कारें

टेस्ला, विनफास्ट और किया मंगलवार को भारत में एक साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेंगी, कीमत का ऐलान करेंगी और बुकिंग शुरू करेंगी। भारतीय EV बाजार में बड़ी टक्कर तय।

Last Updated- July 13, 2025 | 10:46 PM IST
Electric vehicles (EV)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत में वै​श्विक इलेक्ट्रिक वाहनों का जोरदार मुकाबला देखने के लिए तैयार हो जाएं। टेस्ला, विनफास्ट और किया तीनों ईवी दिग्गज एक ही दिन मंगलवार को अपनी कारों को बाजार में उतारेंगे, उनकी कीमतों की घोषणा करेंगे और प्री-बुकिंग शुरू करेंगे।

 अमेरिकी दिग्गज टेस्ला अपने वाई मॉडल ईवी लाएगी और प्रतिस्पर्धी कंपनी विनफास्ट वीएफ6 और वीएफ 7 के साथ भारत में दस्तक देगी। दक्षिण कोरिया की किया अपनी बहुप्रतीक्षित कारेंस क्लैविस ईवी उतारेगी। वै​श्विक वाहन दिग्गजों की बढ़ती दिलचस्पी ऐसे समय में दिख रही है जब जून में यात्री कारों में ईवी की हिस्सेदारी बढ़कर 4.4 फीसदी हो गई है। वाहन डीलरों के संगठन फाडा के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जून में कार बाजार में ईवी की हिस्सेदारी 2.5 फीसदी थी।

ईलॉन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला मंगलवार को मुंबई में अपना पहला शोरूम (एक्सपीरियंस सेंटर) खोलेगी। यह घटनाक्रम भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत के बीच हो रहा है। बाजार की अटकलों के अनुसार भारत में वाहन आयात पर शुल्क कम किया जा सकता है जिससे टेस्ला को फायदा होगा और वह अमेरिका से पूरी तरह से निर्मित कारें (सीबीयू) आयात कर सकती हैं।

खबरों के अनुसार टेस्ला मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना शोरूम खोलेगी और उसी समय वाई मॉडल की बिक्री भी शुरू कर सकती है। व्यापार समझौते के कारण वाई मॉडल की कीमत 55 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इस बारे में जानकारी के लिए टेस्ला से संपर्क किया गया मगर उसने जवाब नहीं दिया। उद्योग सूत्रों का संकेत है कि टेस्ला को पहले से ही वैश्विक बाजार में चीन की कंपनी बीवाईडी से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है और भारतीय बाजार में भी उसे इसका मुकाबला करना होगा। बीवाईडी ने पहले ही भारतीय बाजार में हलचल मचा दी है। टेस्ला मंगलवार को अपनी मार्केटिंग रणनीति का खुलासा करने की भी उम्मीद है और वह दिल्ली में भी इसी तरह का शोरूम खोल सकती है।

प्रतिस्पर्धी कंपनी विनफास्ट भी उसी दिन भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी वीएफ6 और वीएफ7 के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने पूरे भारत में डीलरशिप आउटलेट का नेटवर्क तैयार कर लिया है। भारत में अपने विस्तार की रणनीति के तहत विनफास्ट ऑटो इंडिया ने शनिवार को 27 शहरों में 32 डीलरशिप के लिए 13 प्रमुख डीलर समूहों के साथ डीलर साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्या​धिकारी फाम सान चाऊ ने कहा, ‘हम भारत के सबसे सम्मानित डीलर पार्टनर समूहों के साथ साझेदारी करके खुश हैं। यह व्यापक पहुंच, उच्च गुणवत्ता वाले रिटेल और सर्विस नेटवर्क स्थापित करने की हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा है।’ विनफास्ट भारत में ही अपने वाहनों का उत्पादन करेगी। वीएफ 6 की कीमत लगभग 25 लाख रुपये और वीएफ 7 की कीमत करीब 50 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

द​क्षिण कोरियाई कंपनी किया भी अपनी कारेंस क्लैविस ईवी को मंगलवार को बाजार में उतारेगी। एक सूत्र ने पुष्टि की, ‘कंपनी का भारतीय नेतृत्व 15 जुलाई को वर्चुअल लॉन्च के माध्यम से कीमतों और बुकिंग के विवरण का खुलासा करेगा।’ 

First Published - July 13, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट