टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहन कारोबार के लिए भागीदार की तलाश कर रही है। टाटा मोटर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी अगले दशक की वृद्धि के लिए तैयारी कर रही है। इस दौरान नई प्रौद्योगिकियों, नियमनों में भारी निवेश देखने को मिलेगा। कंपनी द्वारा अपने यात्री वाहन कारोबार के लिए एक अलग इकाई बनाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही वह सक्रिय तरीके से भागीदार की तलाश में जुटी है। इससे पहले टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने इसी साल एक अलग इकाई बनाने की मंजूरी दी थी। कंपनी यह इकाई अपने यात्री वाहन कारोबार और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बना रही है। इस इकाई में कंपनी अपने संबद्ध कारोबार की संपत्तियां, बौद्धिक संपदा तथा कर्मचारियों को स्थानांतरित करेगी जिससे एकल आधार पर इसका संचालन किया जा सके।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई (पीवीबीयू) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, इस प्रक्रिया का पूरा उद्देश्य सक्रिय तरीके से भागीदार की तलाश करना है। वास्तविकता यह है कि सहयोग से हम अगले दशक के लिए क्षमता का बेहतर तरीके से दोहन कर सकते हैं।
बजाज ऑटो की बिक्री सुधरी
देश की दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित निर्यात बाजारों की मांग में उल्लेखनीय सुधार आ रहा है। बजाज ऑटो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) सोमेन रे ने कहा कि घरेलू बाजार की तुलना में निर्यात बाजार कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन से कम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, सुधार की बात की जाए तो हमारा अंतरराष्ट्रीय कारोबार घरेलू बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जिन भी देशों को हमारा निर्यात है, वे कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए है। रे ने कहा कि अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया की मांग काफी अच्छी है। चिंता वाले दो क्षेत्र आसियान और श्रीलंका हैं। आसियान के प्रमुख बाजारों फिलिपींस और कंबोडिया में लॉकडाउन और अंकुश लागू हैं। वहीं श्रीलंका सरकार ने वाहनों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। रे ने कहा कि इन दो बाजारों को छोड़कर अन्य में वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है। भाषा
