कार कंपनियां इस साल ग्राहकों पर छूट की बौछार करने जा रही हैं। अगस्त में बिक्री 4.53 फीसदी घटने के बाद इस बार के त्योहारों में खरीदारों को आकर्षित करने के लिए और अधिक छूट देने की तैयारी की जा रही है। शीर्ष 13 कार कंपनियों ने इस साल अब तक जो औसत छूट दी है, वह पिछले पूरे साल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है। मगर बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां इस त्योहारी सीजन में 20,000 रुपये से लेकर 3.15 लाख रुपये तक छूट देने के लिए तैयार हैं।
मारुति सुजूकी, ह्युंडै मोटर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और होंडा कार्स जैसी कंपनियां छूट देने में सबसे आगे हैं। पिछले साल भी त्योहारी सीजन में विभिन्न मॉडलों पर 25,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक छूट दी गई थी, जो 2022 के मुकाबले 40 से 45 फीसदी अधिक थी।
उद्योग के आंकड़ों के आधार पर साल 2023 में शीर्ष 13 कंपनियों द्वारा दी गई औसत छूट 34,630 रुपये थी, जो 2024 में अब तक बढ़कर 38,816 रुपये हो गई है। जैटो डायनमिक्स के आंकड़े बताते हैं कि टोयोटा और होंडा ने इस साल अब तक अपनी छूट दोगुनी से ज्यादा कर दी है।
टोयोटा द्वारा दी गई औसत छूट इस साल 140 फीसदी बढ़कर 49,914 रुपये हो गई, जबकि 2023 में यह 20,795 रुपये ही थी। होंडा द्वारा दी गई छूट इस दौरान 120 फीसदी बढ़कर 15,412 रुपये से 33,930 रुपये हो गई। अन्य कंपनियों में फोक्सवैगन की छूट में पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी, टाटा मोटर्स की छूट में 64 फीसदी, ह्युंडै की छूट में करीब 50 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की छूट में करीब 29 फीसदी इजाफा दिखा है।
उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार ग्रामीण मांग सुस्त होने से हाल में वाहनों की बिक्री घटी है। इसलिए बिक्री को रफ्तार देने के लिए इस त्योहारी सीजन में भारी छूट दी जा रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के नए अध्यक्ष सीएस विज्ञेश्वर ने कहा, ‘विभिन्न कंपनियों द्वारा भारी छूट दी जा रही है जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक है। अक्टूबर में कई त्योहार आने वाले हैं और इसलिए यह वाहन कंपनियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण महीना है। विभिन्न डीलरों और विभिन्न राज्यों में छूट अलग-अलग हो सकती है, इसलिए उसका औसत निकालना मुश्किल होगा।’
जीप इंडिया सबसे अधिक छूट देने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी कुल मिलाकर 3.15 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें करीब 2.15 लाख रुपये तो नकद छूट ही है। बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी सितंबर के अंत तक अपने विभिन्न मॉडलों पर 15,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक छूट दे रही है। इन मॉडलों में स्विफ्ट, सेलेरियो, ब्रेजा, ऑल्टो के10, ईको, जिम्नी, फ्रॉन्क्स, बलेनो और इग्निस शामिल हैं। मारुति के सभी मॉडलों में जिम्नी पर सबसे अधिक 1 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
दूसरी ओर चेन्नई में ह्युंडै के एक डीलर ने कहा कि कंपनी अलकजार पर सबसे अधिक करीब 2 लाख रुपये तक छूट दे रही है। वेरना पर 70,000 रुपये तक और वेन्यू पर 55,000 रुपये तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा डीलर भी वाहन बीमा पर छूट जैसे प्रोत्साहन दे रहे हैं। डीलर ने कहा, ‘इस प्रकार विभिन्न मॉडलों पर छूट औसतन 40,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच है।’
टाटा मोटर्स भी टिगॉर पर 30,000 रुपये की छूट दे रही है। उसकी अल्ट्रोज पर 45,000 रुपये, टियागो पर 65,000 रुपये, नेक्सॉन पर करीब 80,000 रुपये, हैरियर पर करीब 1.60 लाख रुपये और सफारी पर 1.89 लाख रुपये तक छूट मिल रही है। ईवी बाजार की भी प्रमुख देसी कंपनी टाटा ईवी ने 31 अक्टूबर तक जारी अपने फेस्टिवल ऑफ कार्स अभियान के तहत विभिन्न मॉडलों के दाम घटा दिए हैं।
नेक्सॉन ईवी के दाम 3 लाख रुपये तक और पंच ईवी के दाम 1.2 लाख रुपये तक कम कर दिए गए हैं। टियागो ईवी की कीमतों में 40,000 रुपये की कटौती की गई है। दाम घटाने के अलावा टाटा ईवी देश भर में 5,500 टाटा पावर चार्जिंग पॉइंट पर छह महीने तक मुफ्त चार्जिंग भी दे रही है। दाम घटाए जाने के बाद टाटा टियागो ईवी की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होगी और पंच ईवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये होगी।
टाटा समूह ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत अब 12.49 लाख रुपये होगी। कंपनी ने कहा है कि इससे देश में ई-वाहनों को रफ्तार देने में मदद मिलेगी। जैटो डायनमिक्स के अध्यक्ष एवं निदेशक रवि भाटिया ने कहा कि मांग में कुछ समय तक नरमी बनी रहने की आशंका है, जिसके बाद उद्योग मजबूती के साथ उभरेगा।
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान कारों की पैकेजिंग एवं प्राइसिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मुझे लगता है कि उसमें कुछ गिरावट दिखेगी। त्योहारी सीजन कुछ ही समय के लिए है और कंपनियों इसे चौतरफा भुनाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए दाम घटाने, प्रोत्साहन, फाइनैंसिंग व स्क्रैपिंग में विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है।’
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपने एक्सयूवी 300 डीजल मॉडल पर 1.1 लाख रुपये तक और पेट्रोल मॉडल पर 97,000 रुपये तक छूट दे रही है। बोलेरो पर छूट का दायरा 85,000 से 89,000 रुपये है जबकि थार 4डब्ल्यूडी पर 15,000 रुपये तक छूट दी जा रही है। स्कॉर्पियो-एन पर 40,000 से 1 लाख रुपये छूट है मगर एक्सयूवी 700 पर इस महीने कोई छूट नहीं दी जा रही है। महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों पर भी आकर्षक छूट दे रही है।
कंपनी एक्सयूवी 400 पर 2.75 लाख रुपये तक, एक्सयूवी 700 पर 1.90 लाख रुपये और थार पर 1.50 लाख रुपये तक छूट दे रही है। कमजोर मांग के कारण डीलरों के यहां बिना बिके वाहनों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसे कम करने के लिए कंपनियां दाम घटा रही हैं।
फाडा ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगस्त के अंत में यात्री वाहनों का स्टॉक चिंताजनक स्तर तक पहुंच गया था। उसने कहा था कि डीलरों के यहां 70 से 75 दिनों की बिक्री के लायक स्टॉक मौजूद है। करीब 7.80 लाख वाहन डीलरों के स्टॉक में पड़े हैं, जिनकी कीमत करीब 77,800 करोड़ रुपये है।