BS
लंदन की कंपनी नथिंग (Nothing) आज यानी 22 मार्च को अपनी दूसरी पीढ़ी के Nothing Ear (2) Earbuds को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के माध्यम से अपने नए प्रोडक्ट (Nothing Ear 2) को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। आइए जानते हैं कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी, फीचर्स क्या होंगे और इसकी लाइवस्ट्रीम को आप कैसे और कहां देख सकते हैं।
Nothing Ear (1) TWS ईयरबड्स के उत्तराधिकारी के रूप में Nothing Ear (2) ईयरबड्स को आज यानी 22 मार्च को शाम करीब 8:30 बजे भारतीय और गलोबल मार्केट में उतारा जाएगा। नथिंग ईयर (1) और नथिंग ईयर (स्टिक) के बाद नथिंग ईयर (2) ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कंपनी द्वारा पेश तीसरा ईयरबड्स हैं।
Nothing Ear (2) के लॉन्च इवेंट की लाइव लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर होगी। आप फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक Nothing Ear (2) की लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय YouTuber Marques Brownlee (MKBHD) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
हालांकि अभी तक किसी भी ऑफिशियल सोर्स के माध्यम से Nothing Ear (2) की कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। मगर टेक विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में Nothing Ear (2) की कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच में हो सकती है।
बात करे इसके फीचर्स की तो नथिंग Nothing Ear (2) में Nothing Ear (1) की ही तरह समान डिजाइन होने की उम्मीद है। हालांकि यह अधिक कॉम्पैक्ट फैक्टर में आ सकता है। TWS ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और एक ‘ट्रांसपेरेंसी मोड’ की सुविधा को मिलेगी।
Nothing Ear (2) LHDC ऑडियो 5.0 को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा TWS ईयरबड्स में IP54 रेटिंग होगी, जिसका अर्थ है कि TWS ईयरबड्स धूल के कणों और पानी के छींटे से बेहतर रूप से सुरक्षित होगा।