facebookmetapixel
म्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तार

Nothing Ear (2) TWS Earbuds Launch: आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और इसमें क्या होगा खास

नथिंग ईयर (1) और नथिंग ईयर (स्टिक) के बाद नथिंग ईयर (2) ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कंपनी द्वारा पेश तीसरा ईयरबड्स हैं।

Last Updated- March 22, 2023 | 5:39 PM IST
Nothing Ear (2)
BS

लंदन की कंपनी नथिंग (Nothing) आज यानी 22 मार्च को अपनी दूसरी पीढ़ी के Nothing Ear (2) Earbuds को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के माध्यम से अपने नए प्रोडक्ट (Nothing Ear 2) को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। आइए जानते हैं कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी, फीचर्स क्या होंगे और इसकी लाइवस्ट्रीम को आप कैसे और कहां देख सकते हैं।

Nothing Ear (2) कब होगा भारत में लॉन्च

Nothing Ear (1) TWS ईयरबड्स के उत्तराधिकारी के रूप में Nothing Ear (2) ईयरबड्स को आज यानी 22 मार्च को शाम करीब 8:30 बजे भारतीय और गलोबल मार्केट में उतारा जाएगा। नथिंग ईयर (1) और नथिंग ईयर (स्टिक) के बाद नथिंग ईयर (2) ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कंपनी द्वारा पेश तीसरा ईयरबड्स हैं।

Nothing Ear (2) TWS लॉन्च इवेंट कैसे देखें

Nothing Ear (2) के लॉन्च इवेंट की लाइव लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर होगी। आप फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक Nothing Ear (2) की लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय YouTuber Marques Brownlee (MKBHD) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Nothing Ear (2) की कीमत और फीचर्स

हालांकि अभी तक किसी भी ऑफिशियल सोर्स के माध्यम से Nothing Ear (2) की कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। मगर टेक विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में Nothing Ear (2) की कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच में हो सकती है।

बात करे इसके फीचर्स की तो नथिंग Nothing Ear (2) में Nothing Ear (1) की ही तरह समान डिजाइन होने की उम्मीद है। हालांकि यह अधिक कॉम्पैक्ट फैक्टर में आ सकता है। TWS ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और एक ‘ट्रांसपेरेंसी मोड’ की सुविधा को मिलेगी।

Nothing Ear (2) LHDC ऑडियो 5.0 को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा TWS ईयरबड्स में IP54 रेटिंग होगी, जिसका अर्थ है कि TWS ईयरबड्स धूल के कणों और पानी के छींटे से बेहतर रूप से सुरक्षित होगा।

First Published - March 22, 2023 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट