facebookmetapixel
FMCG, ज्वेलरी से लेकर रिटेल सेक्टर तक, GST कटौती के बाद ग्राहक त्योहारों में कर रहे हैं जबरदस्त खरीदारीGold Outlook: त्योहारी मांग के चलते सोने-चांदी में तेजी जारी रहने की संभावना, एक्सपर्ट्स को मुनाफावसूली की उम्मीदMPC की बैठक से पहले SBI की रिपोर्ट में सुझाव: रीपो रेट में हो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, पर एक्सपर्ट्स की राय में मतभेदMF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवालीLicious ने शुरू की 30 मिनट में मीट और सीफूड की डिलीवरी, अब ग्राहकों को मिलेगा ताजा प्रोटीन तुरंत अपने घर परNew Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरतफिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीतGST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदल

Nothing Ear (2) TWS Earbuds Launch: आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और इसमें क्या होगा खास

नथिंग ईयर (1) और नथिंग ईयर (स्टिक) के बाद नथिंग ईयर (2) ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कंपनी द्वारा पेश तीसरा ईयरबड्स हैं।

Last Updated- March 22, 2023 | 5:39 PM IST
Nothing Ear (2)
BS

लंदन की कंपनी नथिंग (Nothing) आज यानी 22 मार्च को अपनी दूसरी पीढ़ी के Nothing Ear (2) Earbuds को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के माध्यम से अपने नए प्रोडक्ट (Nothing Ear 2) को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है। आइए जानते हैं कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी, फीचर्स क्या होंगे और इसकी लाइवस्ट्रीम को आप कैसे और कहां देख सकते हैं।

Nothing Ear (2) कब होगा भारत में लॉन्च

Nothing Ear (1) TWS ईयरबड्स के उत्तराधिकारी के रूप में Nothing Ear (2) ईयरबड्स को आज यानी 22 मार्च को शाम करीब 8:30 बजे भारतीय और गलोबल मार्केट में उतारा जाएगा। नथिंग ईयर (1) और नथिंग ईयर (स्टिक) के बाद नथिंग ईयर (2) ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कंपनी द्वारा पेश तीसरा ईयरबड्स हैं।

Nothing Ear (2) TWS लॉन्च इवेंट कैसे देखें

Nothing Ear (2) के लॉन्च इवेंट की लाइव लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर होगी। आप फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक Nothing Ear (2) की लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय YouTuber Marques Brownlee (MKBHD) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Nothing Ear (2) की कीमत और फीचर्स

हालांकि अभी तक किसी भी ऑफिशियल सोर्स के माध्यम से Nothing Ear (2) की कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। मगर टेक विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में Nothing Ear (2) की कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच में हो सकती है।

बात करे इसके फीचर्स की तो नथिंग Nothing Ear (2) में Nothing Ear (1) की ही तरह समान डिजाइन होने की उम्मीद है। हालांकि यह अधिक कॉम्पैक्ट फैक्टर में आ सकता है। TWS ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और एक ‘ट्रांसपेरेंसी मोड’ की सुविधा को मिलेगी।

Nothing Ear (2) LHDC ऑडियो 5.0 को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा TWS ईयरबड्स में IP54 रेटिंग होगी, जिसका अर्थ है कि TWS ईयरबड्स धूल के कणों और पानी के छींटे से बेहतर रूप से सुरक्षित होगा।

First Published - March 22, 2023 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट