Car Sales: बड़ी कार कंपनियों के एक्सपोर्ट में इजाफा देखने को मिला है। (Representational Image)
Car sales: मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी दिग्गज कार कंपनियों की घरेलू कार बिक्री इस साल मई महीने में घटी है। जबकि एक्सपोर्ट में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे समय में जब पैसेंजर कारों की घरेलू डिमांड धीमी हो रही है, प्रमुख ऑटो कंपनियां चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ को बूस्ट देने के लिए एक्सपोर्ट मार्केट पर फोकस करती दिख रही हैं।
मारुति सुजुकी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, मारुति की मई में कुल घरेलू बिक्री में 5.2 फीसदी घटकर 148,858 यूनिट रही। मई 2024 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 157,184 यूनिट थी। हालांकि, पिछले महीने मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 80 फीसदी बढ़कर 31,219 यूनिट हो गया। जोकि मई 2024 में 17,367 यूनिट था।
कंपनी का एक्सपोर्ट इस वित्त वर्ष (2025-26) में अब तक 50 फीसदी बढ़कर 59,130 यूनिट हो गया है। इससे घरेलू डिमांड की गिरावट की भरपाई करने में मदद मिलेगी। आंकड़ों के मुताबिक, मई 2025 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 180,077 यूनिट रही, जो जो एक साल पहले 174,551 यूनिट थी।
मारुति सुजुकी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मिनी सेगमेंट (ऑल्टो, एस-प्रेसो) में सेल्स 31.5 फीसदी (YoY) की भारी गिरावट देखी गई। यह मई 2024 में 9,902 यूनिट की तुलना में 6,776 यूनिट बिकीं। कॉम्पैक्ट सेगमेंट (बलेनो, स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, सेलेरियो और इग्निस) पिछले साल के 68,206 यूनिट से 9.6 फीसदी गिरकर 61,502 यूनिट हो गया। इन दो सेगमेंट ने घरेलू बिक्री में गिरावट में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन दिया।
हालांकि यूटिलिटी व्हीकल्स (ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एक्सएल6) की बिक्री पिछले महीने 54,899 हो गई, जो मई 2024 में 54,204 यूनिट थी। वैन (इको) की बिक्री 10,960 से बढ़कर 12,327 हो गई।
ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) ने सोमवार को बताया कि मई में घरेलू बिक्री 11 फीसदी घटकर 43,861 यूनिट रही, जबकि एक्सपोर्ट 3 फीसदी बढ़कर 14,840 यूनिट हो गया। मई में उसकी कुल बिक्री 8 फीसदी (YoY) घटकर 58,701 यूनिट रह गई।
HMIL ने एक बयान में कहा कि पिछले साल मई में कंपनी की कुल बिक्री 63,551 यूनिट रही थी। मई में घरेलू बाजार में डीलरों को उसकी डिस्पैच 11 घटकर 43,861 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 49,151 निट थी। पिछले महीने एक्सपोर्ट 14,840 यूनिट रहा, जबकि मई 2024 में यह 14,400 यूनिट था।
HMIL के होलटाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, “मई हमारे चेन्नई मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट रेगुलर, सप्ताह भर चलने वाली बाय अनुअल मेंटेनेंस क्लोजर का महीना है, जो कुछ खास मॉडलों की सप्लाई को प्रभावित करता है। हम अपने एक्सपोर्ट में लगातार ग्रोथ देख रहे हैं, और यह ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ फिलॉस्फी का प्रमाण है जिसे हम जोश के साथ बनाए रखते हैं।”
ये भी पढ़ें… डबल डिजिट में बढ़ी M&M, TVS और Toyota की बिक्री, Tata Motors को लगा झटका
होंडा कार्स इंडिया ने मई 2025 में कुल 5,985 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जिसमें 3,950 यूनिट की घरेलू बिक्री और 2,035 यूनिट का निर्यात शामिल है। होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल ने कहा, ” मौजूदा बाजार की हालत और कमजोर कंज्यूमर सेंटीमेंटको देखते हुए, हमने अपने नेटवर्क में ऑप्टिमल इन्वेंट्री स्तर को बनाए रखने के लिए मई में स्ट्रैटजिकली डिस्पैच कम करना जारी रखा, जबकि बेहतर मानसून के आउटलुक के चलते आने वाले महीनों में बेहतर रिटेल डिमांड की उम्मीद है।”