मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप, व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने मंगलवार को अपने व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए नए विकल्पों की घोषणा की, जिसके तहत फेसबुक अकाउंट बनाए बगैर ही फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापन बनाने की क्षमता होगी क्योंकि वैश्विक व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप (WhatsApp Business) के उपयोगकर्ता चार गुना, बढ़कर 20 करोड़ से अधिक हो गए हैं।
मेटा का नया फीचर व्हाट्सऐप बिजनेस के उपयोगकर्ताओं को अपने ईमेल पते और भुगतान फॉर्म के रूप की पुष्टि करके ऐप पर विज्ञापन शुरू करने की अनुमति देगा। विज्ञापन एक इंटरफेस के रूप में काम करेंगे जो दर्शकों को कारोबार के साथ व्हाट्सऐप चैट पर ले जाएगा, जहां वे सवाल पूछ सकते हैं, उत्पादों को ब्राउज कर सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं।
अब तक, फेसबुक या इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले विज्ञापन प्रबंधकों को फेसबुक पेज रखने या किसी और के पेज पर एक एडमिन, संपादक या विज्ञापनदाता की भूमिका के लिए अपनी व्यक्तिगत विज्ञापन अकाउंट आईडी देने की जरूरत होती थी। वर्ष 2020 में बिजनेस मेसेजिंग ऐप के 5 करोड़ उपयोगकर्ताओं में से 15 करोड़ भारत से थे।
जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘जल्द ही व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता, नए ग्राहकों को खोजने और उनसे जुड़ने के लिए फेसबुक अकाउंट के बगैर ही फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापन बनाने में सक्षम होंगे।’