facebookmetapixel
अमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कम

मारुति दिलाएगी कार के लिए कर्ज

Last Updated- December 14, 2022 | 8:23 PM IST

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी ने अपने कारोबार की एक नई श्रेणी के तहत ऑनलाइन कार फाइनैंस सेवा ‘स्मार्ट फाइनैंस’ की शुरुआत की है। कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा ग्राहकों के लिए देश के 30 शहरों में यह सेवा उपलब्ध कराएगी।
मारुति सुजूकी ने हाल में आठ फाइनैंसरों के साथ साझेदारी की है जिनमें एचडीएफसी बैंक, येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, चोलामंडलम फाइनैंस, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक, महिंद्रा फाइनैंस और कोटक महिंद्रा प्राइम शामिल हैं। बाद में कंपनी अन्य बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को भी इसमें शामिल करेगी।
मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन फाइनैंस एक ऐसा क्षेत्र है जिसके लिए ग्राहकों को अभी भी कंपनी के मौजूदा डिजिटल प्लेटफॉर्म से बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वाहनों के फाइनैंस के लिए इस नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत होने से ग्राहकों की पूछताछ को खरीदारी में बदलने की रफ्तार बढ़ेगी।
श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने बाजार में ऐसी प्रवृत्ति देखी है कि ग्राहक खरीदारी करने से पहले किसी तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म पर ब्याज दरों की तुलना करते हैं। श्रीवास्तव ने कहा, ‘इससे हमारे लिए पूछताछ को खरीदारी में बदलने की रफ्तार सुस्त पड़ जाती थी क्योंकि कभी-कभी ग्राहक अन्य ओईएम की ओर रुख कर लेते थे। उसे रोकने के लिए हम खुद अपनी वेबसाइट पर शुरू से लेकर अंत तक विकल्प उपलब्ध कराएंगे।’
स्मार्ट फाइनैंस पहल के तहत कंपनी संभवत: अपने नेक्सा ग्राहकों को ऑनलाइन व्यापक वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कार खरीदारी के दौरान ग्राहकों की वित्तीय प्रक्रिया को सरल एवं डिजिटल बनाने के क्रम में यह पहल की है। मारुति ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट फाइनैंस प्लेटफॉर्म नेक्सा वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और वह ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप-शॉप के तौर पर काम करेगा।
इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए उपयुक्त फाइनैंस कंपनी को चुनने, बेहतरीन ऋण योजना को चुनने, फाइनैंस संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने और ऋण आवंटन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सबसे अहम बात यह है कि ग्राहकों की खरीद यात्रा के डिजिटल होने के साथ ही वाहन कंपनियां अपने वर्चुअल अवतार में संपर्क रहित बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इसके लिए ब्रांड की टीम तमाम वर्ताव संबंधी पैटर्न पर काम कर रही है जो नए ग्राहकों को उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोडऩे के लिए महत्त्वपूर्ण समझा जाता है।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को काफी सुविधा उपलब्ध कराएगा क्योंकि अब उन्हें वाहन ऋण के लिए हरेक बैंक का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा। डीलर सीमित विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं जो बैंकों के साथ उनके गठजोड़ पर निर्भर करता है जबकि बैंक कहीं अधिक बेहतर विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं। यह सभी जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।’

First Published - December 9, 2020 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट