facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

मारुति और हुंडई ने बढ़ाया उत्पादन

Last Updated- December 14, 2022 | 8:33 PM IST

कार बनाने वाली देश की दो सबसे बड़ी कंपनियां मारुति सुजूकी और हुंडई दिसंबर में अपने उत्पादन में तेजी लाने की योजना बना रही हैं क्योंकि त्योहारी सीजन के बाद की मांग में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं। कार विनिर्माताओं ने फिलहाल इन्वेंटरी को खपाने पर ध्यान केंद्रित किया है। जबकि इस महीने फैक्टरियों से उत्पादन भी कम रहा क्योंकि नवंबर में वाहनों की बिक्री उम्मीद से काफी कम रही थी।
मारुति सुजूकी और हुंडई की योजना देश के कार उद्योग के लिए एक संकेत है क्योंकि 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू यात्री वाहन बाजार में उनकी संयुक्त हिस्सेदारी 68 फीसदी थी। वाहन बिक्री को देश के आर्थिक विकास का एक प्रमुख पैमाना माना जाता है। मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘उद्योग में स्टॉक का वर्तमान स्तर लगभग 15 दिनों का है जिसे मैं पर्याप्त नहीं कहूंगा। हमने 16 नवंबर (दीवाली) के बाद भी मांग को बरकरार देखा है जो यह बताता है कि मांग में तेजी अभी जारी है। चूंकि छुट्टियों के कारण नवंबर में हमने कुछ कार्यदिवसों के दौरान काम नहीं किया था, इसलिए दिसंबर में हम उसे पूरा करेंगे।’
हुंडई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी आई20 के नए मॉडल को ग्राहकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के मद्देनजर उत्पादन में तेजी लाएगी। इसे दीवाली अवधि से ठीक पहले लॉन्च किया गया था। गर्ग ने कहा, ‘हुंडई का स्टॉक स्तर वर्तमान में एक महीने से कम है जिसे हम 30 दिनों तक बढ़ाना चाहते हैं ताकि हम ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा कर सकें।’
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी की घरेलू बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी घटकर 1,35,775 वाहन रह गई।

First Published - December 4, 2020 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट