महिंद्रा की भौकाली ऑफरोडर Thar Roxx का जलवा Bharat NCAP की क्रैश टेस्टिंग में भी बरकरार रहा। इस एसयूवी ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्क (Adult) और बाल यात्री सुरक्षा (child occupant protection) दोनों ही कैटेगरी में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। महिंद्रा ने इस साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) के अवसर पर थार के फाइव डोर वर्जन यानी Thar Roxx को लॉन्च किया था।
Bharat NCAP ने महिंद्रा Thar Roxx का क्रैश-टेस्ट अक्टूबर 2024 में किया था। इस क्रैश टेस्टिंग में Thar Roxx ने वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा दोनों ही कैटेगरी में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। वयस्क यात्री सुरक्षा (adult occupant protection) कैटेगरी में Thar Roxx ने 32 अंकों में से 31.09 अंक हासिल किए। वहीं, बाल यात्री सुरक्षा (child occupant protection) कैटेगरी में इस एसयूवी ने 49 में से 45 अंक हासिल किए।
Bharat NCAP ने Thar Roxx के बेस मॉडल से MX3 और मिड सेगमेंट से AX5 L वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया है। हालांकि यह रेटिंग एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू होती है। बता दें कि Thar Roxx, XUV 3XO और XUV 400 EV के साथ, महिंद्रा की पहली एसयूवी हैं, जिन्हें Bharat NCAP द्वारा टेस्ट किया गया है। खास बात यह है कि Thar Roxx ने अब तक Bharat NCAP द्वारा टेस्ट किए गए सभी आईसीई (ICE) इंजन वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, Thar Roxx के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और सीटबेल्ट रिमाइंडर का फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा, कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS फीचर्स उपलब्ध हैं, जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध है।
महिंद्रा की Thar ROXX छह वेरिएंट्स MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L, and AX7L में उपलब्ध है।
नीचे Thar ROXX के वेरिएंट के हिसाब से एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं:
– MX1 RWD Petrol MT: Rs 12.99 lakh
– MX1 RWD Diesel MT: Rs 13.99 lakh
– MX3 RWD Petrol AT: Rs 14.99 lakh
– MX3 RWD Diesel MT: Rs 15.99 lakh
– AX3L RWD Diesel MT: Rs 16.99 lakh
– MX5 RWD Diesel MT: Rs 16.99 lakh
– AX5L RWD Diesel AT: Rs 18.99 lakh
– AX7L RWD Diesel MT: Rs 18.99 lakh
– AX7L RWD Petrol AT: Rs 19.99 lakh
– AX7L RWD Diesel AT: Rs 20.49 lakh
– MX5 4WD Diesel MT: Rs 18.79 lakh
– AX7L 4WD Diesel MT: Rs 20.99 lakh
– AX5L 4WD Diesel AT: Rs 20.99 lakh
– AX7L 4WD Diesel AT: Rs 22.49 lakh