facebookmetapixel
1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्य

धनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजार

लक्जरी कार बनाने वाली कंपनियां ऐसे ऑफर तब भी पेश कर रही हैं, जब भारत के प्रीमियम वाहन बाजार में इस साल की पहली छमाही में कुछ नरमी आई है

Last Updated- October 19, 2025 | 9:52 PM IST
car
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनियां धनतेरस और दीवाली पर उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को भुनाने के वास्ते कई त्योहारी ऑफर लाई हैं। इस साल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में किए गए बदलावों से प्रीमियम श्रेणी में कीमतें कम हुई हैं। आकर्षक ऋण योजनाओं के कारण भी इस रुझान को बल मिला है।

उद्योग विशेषज्ञों ने बताया कि कर की दरों में कमी और त्योहारों पर मिलने वाली छूट से खरीदारों की चांदी हो गई है। प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, ‘लक्जरी श्रेणी में आमतौर पर सेवा, एक्सटेंडेड वारंटी और ब्याज में कमी जैसे फायदों के साथ छूट दी जाती है। यह खरीदारों के लिए अच्छा समय है। हालांकि, दिसंबर और मार्च के आसपास एक बार फिर इसी तरह के ऑफर आने की संभावना है।’

लक्जरी कार बनाने वाली कंपनियां ऐसे ऑफर तब भी पेश कर रही हैं, जब भारत के प्रीमियम वाहन बाजार में इस साल की पहली छमाही में कुछ नरमी आई है। उद्योग विशेषज्ञों ने इस मंदी के लिए शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक भूराजनीतिक तनाव को जिम्मेदार ठहराया है, जिसने खरीदारों को सतर्क कर दिया है। उद्योग के अनुमानों के मुताबिक, इस साल के शुरुआती छह महीनों में करीब 22,900 लक्जरी कारों की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 1.8 फीसदी अधिक है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने जॉय डे अभियान शुरू किया है। इसके तहत जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद गाड़ियों पर एक्स शोरूम कीमतों में 13.6 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है और बीएमडब्ल्यू स्मार्ट फाइनैंस के जरिये आकर्षक वित्तीय विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को बुलेट और बैलून भुगतान योजनाओं, सुनिश्चित बायबैक और 6.75 फीसदी तक की कम ब्याज दरों का लाभ भी दिया जा रहा है।

First Published - October 19, 2025 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट