BS
लेम्बोर्गिनी इंडिया (Lamborghini India) वर्ष 2025 तक अपने कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन (carbon dioxide emissions) में 50 फीसदी तक और इस दशक के अंत तक 80 फीसदी तक की कटौती करने की योजना बना रही है, जो इटली की इस सुपर लग्जरी कार विनिर्माता की वैश्विक योजनाओं के अनुरूप है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह इस साल प्लग-इन हाइब्रिड कार लेम्बोर्गिनी रिवेल्टो (Lamborghini Revuelto) पेश करेगी तथा अगले साल यूरस हाइब्रिड (Urus Hybrid) और हुराकैन हाइब्रिड (Huracan Hybrid) लाने की योजना है।
इसी तरह, भारत में लेम्बोर्गिनी कारों की बिक्री के मामले में कंपनी वर्ष 2023 के दौरान 100 के स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है। पिछले साल इसने 33 फीसदी तक के इजाफे के साथ 92 कारों की बिक्री की थी और यह भारत में अब तक का इसका सबसे अच्छा साल रहा है। वर्ष 2023 के लिए यह यहां 100 से अधिक कारों को बेचने का लक्ष्य बना रही है। लेम्बोर्गिनी कारों के दाम 4.02 करोड़ रुपये से शुरू होते हैं और भारत में 5.02 करोड़ रुपये तक चले जाते हैं।
भारत में छोटे शहरों में भी धीरे-धीरे लेम्बोर्गिनी आने लगी है, अब 25 फीसदी बिक्री मध्य और छोटे शहरों से हो रही है। कंपनी को लगता है कि सड़क का बुनियादी ढांचा और एक्सप्रेसवे बेहतर होने की वजह से यह बाजार और तेजी से बढ़ने के आसार हैं।