टेक-ऑटो

JLR auto sales: जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी

आपूर्ति में सुधार के कारण थोक बिक्री पिछले साल के मुकाबले 29 फीसदी बढ़ गई और कंपनी ने 96,817 गाड़ियां बेची।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- October 05, 2023 | 9:46 PM IST

JLR auto sales: टाटा मोटर्स की लक्जरी वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में खुदरा बिक्री में 21 फीसदी बढ़ गई। इस दौरान कंपनी ने 106,561 गाड़ियों की बिक्री की। साथ ही आपूर्ति में सुधार के कारण थोक बिक्री पिछले साल के मुकाबले 29 फीसदी बढ़ गई और कंपनी ने 96,817 गाड़ियां बेची।

क्रमिक आधार पर भी थोक और खुदरा दोनों बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने कहा, ‘इस अवधि के दौरान थोक मात्रा 96,817 गाड़ियों (चेरी जगुआर लैंड रोवर चाइना जेवी) की थी, जो पिछले साल की समान तिमाही के तुलना में 29 फीसदी अधिक है और 30 जून को खत्म हुई तिमाही से भी 4 फीसदी ज्यादा है।’

सालाना आधार पर खुदरा बिक्री सभी क्षेत्रों में बढ़ी है। विदेश में 56 फीसदी, उत्तरी अमेरिका में 32 फीसदी, यूरोप में 16 फीसदी, ब्रिटेन में 9 फीसदी और चीन में 7 फीसदी बढ़ी है। वित्त वर्ष की पहली छमाही में थोक बिक्री 1,90,070 गाड़ियों की थी।

First Published : October 5, 2023 | 9:46 PM IST