टेक-ऑटो

iphone 15 Price: Apple लवर्स को झटका! iphone 15 खरीदने के लिए चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत

वॉल स्ट्रीट के विश्लेषक डैन इवेस के अनुसार, कंपनी प्रो मॉडल की कीमत में 200 डॉलर तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 12, 2023 | 7:20 PM IST

Apple इस साल सितंबर में अपनी 2023 iPhone सीरीज से पर्दा उठाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाली iPhone15 सीरीज में कंपनी iPhone15, iPhone15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसे चार मॉडल पेश करेगी।

वॉल स्ट्रीट के विश्लेषक डैन इवेस के अनुसार, कंपनी प्रो मॉडल की कीमत में 200 डॉलर तक की बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले साल भी इवेस ने iPhone 14 सीरीज़ के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की थी जो एक दम सही निकली थी।

अमेरिका की मिडिया कंपनी CNBC के साथ एक सेशन में विश्लेषक ने कहा कि Apple iPhone 15 सीरीज के साथ आईफोन 14 जैसी समान रणनीति अपना सकती है। उन्होंने विशेष रूप से हर मॉडल की कीमत का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि कंपनी अमेरिका में आईफोन की औसत बिक्री कीमत (ASPs) बढ़ाएगी।

बता दें कि मौजूदा आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत आईफोन 14 के बेस मॉडल के लिए 799 डॉलर, आईफोन 14 प्लस के लिए 899 डॉलर, आईफोन 14 प्रो के लिए 999 डॉलर और आईफोन 14 प्रो मैक्स की 1,099 डॉलर है।

अगर iPhone 15 प्रो मॉडल की कीमतों में विश्लेषकों की उम्मीद के अनुसार वृद्धि होती है, तो iPhone 15 Pro 1199 यूएस डॉलर (लगभग 99,000 भारतीय रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है। जबकि प्रो मैक्स मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,07,000 भारतीय रुपये) हो सकती है।

तो क्या यह है iPhone की कीमतों में वृद्धि का कारण ?

विश्लेषक इवेस के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में वृद्धि के साथ अपना मूल्यांकन (valuation) बढ़ाना चाह रही है। उनका कहना है कि Apple अगले 18 से 24 महीनों के भीतर अपने वैल्यूएशन को मौजूदा 2.85 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 3.5 ट्रिलियन से 4 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की कोशिश कर रही है।

Also read: Twitter पर क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे, Elon Musk ने किया ऐलान

First Published : June 12, 2023 | 7:20 PM IST