facebookmetapixel
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरी

iphone 15 Price: Apple लवर्स को झटका! iphone 15 खरीदने के लिए चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत

वॉल स्ट्रीट के विश्लेषक डैन इवेस के अनुसार, कंपनी प्रो मॉडल की कीमत में 200 डॉलर तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

Last Updated- June 12, 2023 | 7:20 PM IST
Smartphone exports beat estimates, cross $21 billion in FY25 so far

Apple इस साल सितंबर में अपनी 2023 iPhone सीरीज से पर्दा उठाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाली iPhone15 सीरीज में कंपनी iPhone15, iPhone15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसे चार मॉडल पेश करेगी।

वॉल स्ट्रीट के विश्लेषक डैन इवेस के अनुसार, कंपनी प्रो मॉडल की कीमत में 200 डॉलर तक की बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले साल भी इवेस ने iPhone 14 सीरीज़ के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की थी जो एक दम सही निकली थी।

अमेरिका की मिडिया कंपनी CNBC के साथ एक सेशन में विश्लेषक ने कहा कि Apple iPhone 15 सीरीज के साथ आईफोन 14 जैसी समान रणनीति अपना सकती है। उन्होंने विशेष रूप से हर मॉडल की कीमत का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि कंपनी अमेरिका में आईफोन की औसत बिक्री कीमत (ASPs) बढ़ाएगी।

बता दें कि मौजूदा आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत आईफोन 14 के बेस मॉडल के लिए 799 डॉलर, आईफोन 14 प्लस के लिए 899 डॉलर, आईफोन 14 प्रो के लिए 999 डॉलर और आईफोन 14 प्रो मैक्स की 1,099 डॉलर है।

अगर iPhone 15 प्रो मॉडल की कीमतों में विश्लेषकों की उम्मीद के अनुसार वृद्धि होती है, तो iPhone 15 Pro 1199 यूएस डॉलर (लगभग 99,000 भारतीय रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है। जबकि प्रो मैक्स मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,07,000 भारतीय रुपये) हो सकती है।

तो क्या यह है iPhone की कीमतों में वृद्धि का कारण ?

विश्लेषक इवेस के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में वृद्धि के साथ अपना मूल्यांकन (valuation) बढ़ाना चाह रही है। उनका कहना है कि Apple अगले 18 से 24 महीनों के भीतर अपने वैल्यूएशन को मौजूदा 2.85 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 3.5 ट्रिलियन से 4 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की कोशिश कर रही है।

Also read: Twitter पर क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे, Elon Musk ने किया ऐलान

First Published - June 12, 2023 | 7:20 PM IST

संबंधित पोस्ट