facebookmetapixel
Dmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; क्या अब खरीदना चाहिए?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट

Twitter पर क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे, Elon Musk ने किया ऐलान

इसकी शुरुआत के लिए मस्क ने 50 लाख डॉलर का फंड अलग से रखा है।

Last Updated- June 10, 2023 | 1:30 PM IST
Elon Musk

ट्विटर से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी है। एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाली कंपनी ट्विटर जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना शुरू कर देगाी। मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की। इसकी शुरुआत के लिए मस्क ने 50 लाख डॉलर का फंड अलग से रखा है।

केवल वेरिफाइड क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे

एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना शुरू कर देगा। पहले ब्लॉक पेमेंट के लिए 50 लाख डॉलर का फंड रखा गया है। हालांकि मस्क ने ट्वीट में ही यह भी साफ कर दिया कि केवल वेरिफाइड क्रिएटर्स को ही पेमेंट किया जाएगा।

हाल ही में जारी हुई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क ने फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन बर्नार्ड अरनॉल्ट के CEO को पछाड़कर फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गुरुवार तक मस्क की कुल संपत्ति करीब 192 अरब डॉलर थी। जबकि अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर थी।

First Published - June 10, 2023 | 1:30 PM IST

संबंधित पोस्ट