टेक-ऑटो

स्मार्टफोन निर्यात अगस्त में 39% बढ़ा, अमेरिकी शिपमेंट दोगुना हुआ: ICEA

अगस्त 2025 में अमेरिकी शिपमेंट 148% बढ़कर 96.5 करोड़ डॉलर हो गया है। एक साल पहले इसी महीने में यह 38.8 करोड़ डॉलर था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2025 | 9:13 PM IST

भारत का स्मार्टफोन निर्यात अगस्त 2025 में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.53 अरब डॉलर हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान अमेरिका को निर्यात दोगुना से अधिक हो गया। इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों में अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात 8.43 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में 2.88 अरब डॉलर से लगभग तीन गुना अधिक है।

अमेरिकी निर्यात में 148% की वृद्धि

ICEA ने कहा कि अप्रैल-अगस्त 2025 के आंकड़े पहले ही FY25 में अमेरिका को हुए कुल 10.56 अरब डॉलर के निर्यात के करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच चुके हैं। अगस्त 2025 में अमेरिकी शिपमेंट 148 प्रतिशत बढ़कर 96.5 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 38.8 करोड़ डॉलर था।

Also Read: JAL अधिग्रहण की रेस तेज: वेदांत और अदाणी से संशोधित बोली जमा करने को कहा

ICEA का बयान

ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने कहा, “प्रत्येक निर्यात क्षेत्र की अपनी विशिष्ट बारीकियां होती हैं। व्यापार आंकड़ों का अति-सरलीकरण या मासिक तुलनाओं पर आधारित निष्कर्ष भ्रामक हो सकते हैं।”

अगस्त-सितंबर: निर्यात के धीमे महीने

ICEA ने कहा कि अगस्त और सितंबर आमतौर पर स्मार्टफोन निर्यात के लिए सबसे धीमे महीने होते हैं। पिछले पांच वर्षों के आंकड़े दिखाते हैं कि इस अवधि में निर्यात सबसे कम स्तर पर रहता है।

कंपनियां आमतौर पर सितंबर के अंत और अक्टूबर में त्योहारी सीजन से पहले नए मॉडल पेश करती हैं। इसके कारण उपभोक्ता अगस्त में खरीदारी टालते हैं और निर्यात घट जाता है।


एजेंसी इनपुट के साथ

First Published : September 25, 2025 | 9:11 PM IST