facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

GenAI आजमाने का अड्डा बना भारत, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के साथ हो रहा मजबूत गठबंधन

बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में मौजूद अपने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) का इस्तेमाल जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (GenAI) की व्यावहारिकता आंकने के लिए कर रहे हैं।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:12 PM IST
Artificial Intelligence

भारत में डिजिटल प्रतिभा भरी पड़ी है, यहां के लोग खुद को तकनीक में होने वाले बदलावों के हिसाब से ढाल लेते हैं और बड़े पैमाने पर उत्पादन भी किया जा सकता है। इसीलिए बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां मौजूद अपने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) का इस्तेमाल जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेनएआई) की व्यावहारिकता आंकने के लिए कर रहे हैं। व्यावहारिकता आंकने की यह कवायद प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट कहलाती है, जिसका अड्डा भारत बनता जा रहा है।

एएनएसआर की नई रिपोर्ट कहती है कि जेनएआई और जीसीसी का मजबूत गठबंधन हो रहा है। कंपनियां जीसीसी का इस्तेमाल उपयोग सैंडबॉक्स के तौर पर कर रही हैं, जहां जेनएआई तकनीक की व्यावहारिकता परखी जाती है। इससे सभी क्षेत्रों में जेनएआई का फायदा उठाकर वे अपने डिजिटल सफर को रफ्तार दे रही हैं।

एबी इनबेव जीसीसी के वै​श्विक निदेशक (एनालिटिक्स) विजय मैथ्यू ने कहा कि भारत के जीसीसी अपने पास मौजूद अनोखी प्रतिभा, लागत के सही प्रबंधन और एआई पर बढ़ते जोर के कारण जेनएआई ऐ​प्लिकेशन बनाने के मामले में दुनिया की महाशक्ति बनने जा रहे हैं। एबी इनबेव जीसीसी इंडिया वेल्जियम की अल्कोहल पेय बनाने वाली कंपनी एबी इनबेव की प्रौद्योगिकी इकाई है। यहां जेनएआई से मूल्य सृजन में तेजी आती है।

मैथ्यू ने कहा, ‘शुरू में लागत को घटाकर मनचाहे स्तर पर लाने पर जोर था मगर अब हमें राजस्व बढ़ने की भी काफी संभावना दिख रही है। हम जानकारी इकट्ठा करने, बाजार को समझने, समस्याएं सुलझाने, सामग्री तैयार करने और कर्मचारी तथा डेवलपर की उत्पादकता बढ़ाने में जेनएआई का इस्तेमाल करते हैं। मगर इनका असली कमाल तो कंपनी के हर हिस्से की प्रभावशीलता बढ़ते देखकर पता चलता है। भारत के जीसीसी यहीं आगे निकल जाते हैं।’

सीमेंस हेल्थीनियर्स के पास एआई की मजबूत बुनियाद है, जिसका फायदा उठाकर वह उत्पाद तथा गैर-उत्पाद क्षेत्रों में जेनएआई को आजमा रही है। उसकी बड़ी पहल हेल्थीनियर्स जीपीटी है, जिसमें कंपनी के भीतर के लोगों को बड़े लैंग्वेज मॉडल्स की क्षमताएं इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।

भारत में आरऐंडडी से हुआ काम गुणवत्ता, नियमन और आंतरिक कामकाज में डॉक्यूमेंटेशन के काम को स्वचालित बनाता है। विभिन्न जेनएआई सॉल्यूशन्स के जरिये सीमेंस हेल्थीनियर्स काम को व्यवस्थित करने, व्यक्ति के प्रयासों को कम करने तथा चूक कम करने की कोशिश कर रही है।

सीमेंस हेल्थीनियर्स डेवलपमेंट सेंटर के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख दिलीप मंगसुली ने कहा, ‘हम डेटा विश्लेषण के लिए इनका उपयोग करते हैं। इससे परिचालन दक्षता बढ़ती है और टीम को अ​धिक मूल्य वाली गतिविधियों पर ध्यान देने का मौका भी मिलता है। इससे कुल उत्पादकता और नवाचार बढ़ते हैं। भारत में आरऐंडडी केंद्र में ऐसी कई टीम मौजूद हैं जो दुनिया भर में रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की मदद के लिए आई सिस्टम के प्र​शिक्षण में मदद करती हैं।’

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित जीसीसी थ्राइव डिजिटल हेल्थ ने हाल में एक टॉप-डाउन ‘एआई ऐट स्केल’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें अपना जेनएआई प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है जो सभी वैश्विक कर्मचारियों के लिए सहयोग एवं नवाचार पर जोर देता है।

थ्राइव डिजिटल हेल्थ के प्रेसिडेंट एवं सीईओ बालसुब्रमण्यन शंकरनारायणन ने कहा, ‘थ्राइव और बड़े एंटरप्राइज के भीतर जेनएआई का प्लेटफॉर्म बना देने से विकास, रखरखाव एवं नवाचार की गतिविधियों में सभी को एआई के इस्तेमाल का मौका दे दिया है।’विश्लेषकों का मानना ​​है कि उच्च गुणवत्ता वाले कौशल और बदलती प्रौद्योगिकी के हिसाब से ढलने की क्षमता भारतीय जीसीसी को जेनएआई ऐ​प्लिकेशन के परीक्षण के लिए सही बुनियाद देती है।

First Published - May 1, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट