ट्रैक्टरों की बिक्री में सालाना आधार पर और दोपहिया वाहनों की बिक्री में मासिक आधार पर सुधार दिखने से कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक व्यवधान से परेशान वाहन विनिर्माताओं को थोड़ी राहत मिली है। इन श्रेणियों में अटकी मांग और ग्रामीण बाजारों पर अत्यधिक निर्भरता से बिक्री में सुधार को रफ्तार मिली है क्योंकि ग्रामीण बाजारों में कोविड का प्रकोप अपेक्षाकृत कम है। इसके अलावा अच्छी फसल, समय पर मॉनसून के आने और तमाम सरकारी योजनाओं से भी ग्रामीण बाजार में धारणा मजबूत हुई।
ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीएमए) के अनुसार, घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री जून में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ गई जबकि उत्पादन में वृद्धि की दर 18 महीने की ऊंचाई पर रही। इससे उत्साहित होकर टीएमए ने अनुमान जाहिर किया है कि 31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जाएगी।
ट्रैक्टर बाजार की अग्रणी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण) हेमंत सिक्का इससे काफी खुश हैं। उनकी कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड 36,000 वाहनों की बिक्री की जो कोविड पूर्व बिक्री के मुकाबले करीब 95 फीसदी है। लेकिन उन्होंने उद्योग के लिए कोई अनुमान जाहिर करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि काफी कुछ कोविड संबंधी कारकों पर निर्भर करेगा।
बिक्री के मोर्चे पर दोपहिया वाहन भी ट्रैक्टरों से पीछे नहीं है। दोपहिया वाहन श्रेणी में भी मासिक आधार पर लगातार सुधार दिख रहा है जिससे बिक्री के जल्द ही वृद्धि की राह पर लौटने की उम्मीद है। दोपहिया वाहनों की मांग को मुख्य तौर पर परिवहन संबंधी लोगों की प्राथमिकताएं बदलने से रफ्तार मिल रही है। कोविड वैश्विक महामारी के डर से लोग फिलहाल सार्वजनिक परिवहन के बजाय व्यक्तिगत मोबिलिटी के इस्तेमार पर जोर दे रहे हैं।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि यदि कुछ जिलों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं किया जाता तो सुधार की रफ्तार कहीं अधिक तेज होती। उन्होंने कहा कि जहां कोविड संबंधी व्यवधान नहीं है वहां मांग सामान्य स्तर पर दिख रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लॉकडाउन से उत्पादन और मांग दोनों को नुकसान हो रहा है।
दोपहिया बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को बिक्री में आई तेजी से सबसे अधिक फायदा हो रहा है। हीरो मोटाकॉर्प की आधी से अधिक बिक्री ग्रामीण बाजारों से आती है। घरेलू दोपहिया बाजार के सुधार में अग्रणी रहते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने जून में 4,50,744 वाहनों की बिक्री दर्ज की जो पिछले महीने के मुकाबले चार गुना से अधिक वृद्धि को दर्शाती है। मई में कंपनी ने 1,12682 वाहनों को डिस्पैच किया था।
