facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

ट्रैक्टर, दोपहिया की बिक्री में सुधार

Last Updated- December 15, 2022 | 4:55 AM IST

ट्रैक्टरों की बिक्री में सालाना आधार पर और दोपहिया वाहनों की बिक्री में मासिक आधार पर सुधार दिखने से कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक व्यवधान से परेशान वाहन विनिर्माताओं को थोड़ी राहत मिली है। इन श्रेणियों में अटकी मांग और ग्रामीण बाजारों पर अत्यधिक निर्भरता से बिक्री में सुधार को रफ्तार मिली है क्योंकि ग्रामीण बाजारों में कोविड का प्रकोप अपेक्षाकृत कम है। इसके अलावा अच्छी फसल, समय पर मॉनसून के आने और तमाम सरकारी योजनाओं से भी ग्रामीण बाजार में धारणा मजबूत हुई।
ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीएमए) के अनुसार, घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री जून में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ गई जबकि उत्पादन में वृद्धि की दर 18 महीने की ऊंचाई पर रही। इससे उत्साहित होकर टीएमए ने अनुमान जाहिर किया है कि 31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जाएगी।
ट्रैक्टर बाजार की अग्रणी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण) हेमंत सिक्का इससे काफी खुश हैं। उनकी कंपनी ने पिछले महीने रिकॉर्ड 36,000 वाहनों की बिक्री की जो कोविड पूर्व बिक्री के मुकाबले करीब 95 फीसदी है। लेकिन उन्होंने उद्योग के लिए कोई अनुमान जाहिर करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि काफी कुछ कोविड संबंधी कारकों पर निर्भर करेगा।
बिक्री के मोर्चे पर दोपहिया वाहन भी ट्रैक्टरों से पीछे नहीं है। दोपहिया वाहन श्रेणी में भी मासिक आधार पर लगातार सुधार दिख रहा है जिससे बिक्री के जल्द ही वृद्धि की राह पर लौटने की उम्मीद है। दोपहिया वाहनों की मांग को मुख्य तौर पर परिवहन संबंधी लोगों की प्राथमिकताएं बदलने से रफ्तार मिल रही है। कोविड वैश्विक महामारी के डर से लोग फिलहाल सार्वजनिक परिवहन के बजाय व्यक्तिगत मोबिलिटी के इस्तेमार पर जोर दे रहे हैं।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि यदि कुछ जिलों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं किया जाता तो सुधार की रफ्तार कहीं अधिक तेज होती। उन्होंने कहा कि जहां कोविड संबंधी व्यवधान नहीं है वहां मांग सामान्य स्तर पर दिख रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लॉकडाउन से उत्पादन और मांग दोनों को नुकसान हो रहा है।
दोपहिया बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को बिक्री में आई तेजी से सबसे अधिक फायदा हो रहा है। हीरो मोटाकॉर्प की आधी से अधिक बिक्री ग्रामीण बाजारों से आती है। घरेलू दोपहिया बाजार के सुधार में अग्रणी रहते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने जून में 4,50,744 वाहनों की बिक्री दर्ज की जो पिछले महीने के मुकाबले चार गुना से अधिक वृद्धि को दर्शाती है। मई में कंपनी ने 1,12682 वाहनों को डिस्पैच किया था।

First Published - July 12, 2020 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट