लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की शुरुआत होने को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। हाल ही में भारत के कई बड़े यूट्यूबर्स (YouTubers) से मिलने और अवॉर्ड देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में एंट्री मार गए। प्रधानमंत्री ने आज 7 गेमर्स के साथ गेमिंग के फ्यूचर के बारे में बातचीत की और जमकर मजाक भी किया।
PM मोदी ने इस दौरान गेमिंग में अपना हाथ भी आजमाया और वीडियो गेम भी खेले। उन्होंने सातों गेमर्स से पूछा कि गेमिंग का फायदा कैसे भारत की कल्चर और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में उठाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत की वीडियो क्लिप भाजपा की आईटी टीम के हेड अमित मालवीय ने शेयर किया और बताया कि पूरा वीडियो जल्द ही रिलीज होगा।
मालवीय ने कहा कि PM मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में ‘नए डेवलपमेंट’ पर चर्चा की और बताया कि कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की क्रिएटिविटी को पहचाना है।
यह बात PM मोदी ने तब कही जब एक गेमर्स ने कहा कि सरकार हमारी क्रिएटिविटी को पहचानने लगी है। बातचीत के दौरान गेमर्स ने पीएम मोदी से कहा कि साल 2019 में गेमिंग सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है। हमारी माइथोलॉजी से जुड़े कई गेम भी बने हैं और सरकार गेमर्स की क्रिएटिवटी को बढ़ावा दे रही है। इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा, ‘अरे सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ है।’
2 मिमट 37 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में आप देखेंगे कि जैसे ही पीएम मोदी एंट्री करते हैं, एक गेमर बोलता है- ‘मेरा दिल धक धक हो रहा है’। पीएम मोदी ने कहा, ‘होने दीजिए।’ फिर गेमर Payal Dhare ने कहा कि हम जब साथ में मिले तो हमें लगा ही नहीं कि हमारी उम्र में उतना फर्क है। फिर पीएम मोदी ने अपने बालों पर ही मजाक बना दिया। उन्होंने कहा, मैं कलर करके बाल सफेद करता हूं ताकि लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं।’ एक दूसरे गेमर ने कहा, ‘PM सर से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि हम किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने गेमर्स से पूछा कि क्या आपको लगता है कि लड़कियों को इसमें आना चाहिए या नहीं। उनके आने से कितनी संभावनाएं बढ़ती हैं। इसपर पायल ने कहा, ‘जब मैंने शुरू किया था तो मेरे पास भी 100-200 ऐसी लड़कियों के मैसेज आते थे कि हमने आपको देखकर स्टार्ट किया। भारत में भी लड़कियां टेक फील्ड और गेमिंग फील्ड में आगे आ रही हैं।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी PC और VR गेम्स खेल रहे हैं। उनकी गेमिंग पर एक गेमर ने कह, ‘मोदी सर बहुत जल्दी गेम को कैच कर रहे थे। अगर मैं पापा को भी सिखा रहा होता तब उन्हें उसे समझने में थोड़ा टाइम लगता। वह पहले ट्राय में इतना बढ़िया नहीं खेल पाते।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के जिन दिग्गज गेमर्स से मुलाकात की उसमें तीर्थ मेहता (gcttirtha), पायल धरे, अनिमेष अग्रवाल (ठग), अंशू बिष्ट (Gamer Fleet), नमन माथुर (Mortal), मिथिलेश पाटनकर (MythPat) , गणेश गंगाधर शामिल रहे।