ह्युंडै मोटर इंडिया लि. (HMIL) की कुल बिक्री मई में 16.26 प्रतिशत बढ़कर 59,601 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 51,263 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 22.63 प्रतिशत बढ़कर 11,000 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 8,970 इकाई था।
Also read: Apple Stores ने भारत में एक महीने में की 25-25 करोड़ की कमाई!
HMIL के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की मई मे बिक्री वृद्धि दो अंक में रही है। इसमें मुख्य योगदान एसयूवी क्रेटा (SUVs Creta) और वेन्यू (Venue) का रहा। उन्होंने कहा कि हाल में पेश वरना सेडान (Verna sedan) को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।