facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

HMD Crest और Crest Max लॉन्च, सबसे खास बात…खुद से कर सकेंगे रिपेयर, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन

HMD Crest, Crest Max 5G launch in India: ये फोन रिपेरेबिलिटी 1.0 को भी सपोर्ट करते हैं, जो बैक पैनल, बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट को बदलने की प्रक्रिया को सरल बनाता है।

Last Updated- July 25, 2024 | 7:55 PM IST
HMD Crest and Crest Max launched, the most important thing…you will be able to repair it yourself, know the price and specification, HMD Crest and Crest Max launched, the most important thing…you will be able to repair it yourself, know the price and specification

HMD Crest and Crest Max 5G launch in India: ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) ने आज क्रेस्ट (Crest) और क्रेस्ट मैक्स (Crest Max) नाम से अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। मिड-रेंज वाले इन स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें रिपेयरेबल बैक पैनल, बैटरी और डिस्प्ले की सुविधा है। इन डिवाइसों में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। HMD के नए हैंडसेट 6.67-इंच OLED डिस्प्ले के साथ तीन कलर ऑप्शन में आते हैं।

HMD Crest और Crest Max 5G की स्पेसिफिकेशन

HMD Crest और HMD Crest Max 5G एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं और इनमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है। एचएमडी ने 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है, लेकिन इन डिवाइसों को कोई एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा या नहीं, इस पर कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा। डिवाइस octa-core 6nm Unisoc T760 5G चिपसेट पर ऑपरेट होते हैं। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट क्वालकॉम (Qualcomm) के तीन साल पुराने Snapdragon 695 चिपसेट के समान ही प्रदर्शन करता है।

HMD Crest में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है जबकि HMD Crest Max में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। पहला फोन 6GB वर्चुअल रैम प्रदान करता है, जबकि दूसरा स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल रैम ऑफर करता है।

HMD के स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP का AI पावर फ्रंट कैमरा

कैमरे की बात करें तो, HMD Crest में AI पावर वाला 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दूसरी ओर, HMD Crest Max 5G ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।

Also read: Union Budget 2024: मोबाइल, PCBA, चार्जर पर कम सीमा शुल्क का लाभ नहीं, विशेषज्ञों ने बताई असल वजह

रिपेयरेबल बैक पैनल के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी

HMD के इन स्मार्टफोन के पिछले हिस्से यानी बैक पैनल को बदला जा सकता है। यह फीचर इन्हें बाजार में उपलब्ध अन्य डिवाइसों से एकदम अलग और खास बनाता है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन रिपेरेबिलिटी 1.0 को भी सपोर्ट करते हैं, जो बैक पैनल, बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट को बदलने की प्रक्रिया को सरल बनाता है, जो इन डिवाइसों के जीवनकाल (lifespan) को बढ़ाने और ई-कचरे (e-waste) में कटौती करने में मदद कर सकता है।

दोनों डिवाइस 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि ये फोन 800 चार्जिंग साइकल तक बैटरी की सेहत बनाए रख सकते हैं।

भारत में HMD Crest और Crest Max 5G का प्राइस

भारत में HMD Crest की कीमत 12,999 रुपये और HMD Crest Max 5G की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। ये स्पेशल प्रारंभिक कीमतें हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऑफर कब तक उपलब्ध रहेगा। HMD Crest मिडनाइट ब्लू, लश लिलैक और रॉयल पिंक कलर में उपलब्ध है, जबकि HMD Crest Max एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक कलर में उपलब्ध है। अगस्त में Amazon की आने वाली ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान HMD के ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

First Published - July 25, 2024 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट