facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Xtreme 125R की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी Hero MotoCorp, बांग्लादेश में अस्थायी रुकावट

यह दूसरी बार है जब कंपनी इस मॉडल की उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। जून और जुलाई में हीरो ने अपनी उत्पादन क्षमता 150 प्रतिशत तक बढ़ाकर करीब 25,000 प्रति माह की थी।

Last Updated- August 14, 2024 | 10:08 PM IST
Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प अधिक मांग से निपटने के लिए अगले कुछ महीनों के दौरान एक्सट्रीम 125आर की उत्पादन क्षमता 60 प्रतिशत तक बढ़ाकर प्रति माह 40,000 वाहन करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी निरंजन गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब कंपनी इस मॉडल की उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। जून और जुलाई में हीरो ने अपनी उत्पादन क्षमता 150 प्रतिशत तक बढ़ाकर करीब 25,000 प्रति माह की थी।

अप्रैल-जुलाई की अवधि के दौरान कंपनी ने 110-125 सीसी वाली मोटरसाइकल श्रेणी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो कुल 2,27,576 रही। यह उछाल मुख्य रूप से जनवरी में एक्सट्रीम 125आर की सफल शुरुआत के कारण हुई।

इसके विपरीत सायम के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकल की कुल बिक्री वृद्धि सालाना आधार पर नौ प्रतिशत के साथ 17.19 लाख हो गई। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कंपनी ने जेसोर में अपना संयंत्र बंद कर दिया है, जिसे वह निलय मोटर्स के साथ मिलकर संचालित करती है। अलबत्ता मुख्य कार्य अधिकारी ने इसे ‘अल्पकालिक रुकावट’ कहा है।

उन्होंने बुधवार को विश्लेषकों के साथ एक बैठक के दौरान कहा ‘हां, बांग्लादेश एक झटका है। फिलहाल बांग्लादेश में लोगों (कर्मचारियों) पर ध्यान है। हम लोगों का ख्याल रख रहे हैं। कुल मिलाकर हमारे कुल राजस्व में बांग्लादेश की लगभग 0.3-0.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रहती है। परिचालन फिर से बहाल हो जाएगा। नई सरकार आ गई है। संयंत्र खोले जा रहे हैं। इसलिए यह कोई मध्य या दीर्घकालिक रुकावट नहीं है। यह अल्पकालिक बाधा है।’

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 47.3 प्रतिशत तक बढ़कर 1,032 करोड़ रुपये हो गया। गुप्ता ने कहा कि मार्जिन राहत वाले दायरे में है और इसलिए कंपनी बाजार हिस्सेदारी और निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्होंने कहा कि 100-110 सीसी मोटरसाइकल वाली श्रेणी में कंपनी ने पिछले साल नया मॉडल पैशन पेश किया और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘इससे 100-110 सीसी श्रेणी में हमारी मजबूत बाजार हिस्सेदारी कायम रखने में मदद मिली है।’ उन्होंने कहा कि 110-125 सीसी मोटरसाइकल श्रेणी में कंपनी अब तीन ब्रांड – ग्लैमर, सुपर स्पलेंडर और एक्सट्रीम 125आर बेच रही है।

First Published - August 14, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट