facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

सरकार ने बंद किए 18 OTT, 19 वेबसाइट और 10 ऐप, अश्लील कंटेंट दिखाने को लेकर की गई कार्रवाई

OTT APPs Banned: 12 मार्च 2024 को अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए हैं।

Last Updated- March 14, 2024 | 3:40 PM IST
Supreme Court rejects petition for regulatory body over OTT platforms न्यायालय ने ‘OTT’, अन्य प्लेटफॉर्म के लिए ऑटोनोमस रेगुलेटरी बॉडी स्थापित करने संबंधी याचिका खारिज की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने विभिन्न मध्यस्थों के साथ मिलकर 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने की कार्रवाई की है जो अश्लील कंटेंट और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक कंटेंट पब्लिश कर रहे थे। इसके अलावा, भारत में 19 वेबसाइटें, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7, Apple App Store पर 3) और इन प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए 57 सोशल मीडिया अकाउंट डिसेबल कर दिए गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘creative expression’ के बहाने अश्लीलता और दुर्व्यवहार फैलाने से बचने के लिए इन प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।

18 ओटीटी प्लेटफॉर्म किए गए बंद

12 मार्च, 2024 को ठाकुर ने घोषणा की कि अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला विभिन्न सरकारी विभागों, मीडिया और मनोरंजन के डोमेन एक्सपर्ट, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के विशेषज्ञों के इनपुट के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत लिया गया।

इन प्लेटफार्मों पर ज्यादातर कंटेंट अश्लील प्रकृति का पाया गया, जिसमें महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया और शिक्षक-छात्र संबंधों और अनाचारपूर्ण पारिवारिक परिदृश्यों जैसी अनुचित स्थितियों में नग्नता और यौन कृत्यों को दिखाया गया। इसमें यौन चुटकुले और कभी-कभी, बिना किसी सही संदर्भ के स्पष्ट यौन कंटेंट के लंबे सीन भी शामिल थे।

कंटेंट कानून का उल्लंघन कर रहा था। जो आईटी अधिनियम, आईपीसी और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धाराओं का उल्लंघन है। एक ओटीटी ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे, और दो अन्य के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रचार

इसके अलावा, इन ओटीटी प्लेटफार्मों ने दर्शकों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर आकर्षित करने के लिए ट्रेलर, खास सीन और लिंक शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का भारी उपयोग किया। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के संयुक्त फॉलोअर्स की कुल संख्या 3.2 मिलियन से ज्यादा है।

सरकार ने एक रिलीज में कहा, सरकार ओटीटी इंडस्ट्री के विकास को समर्थन देने के लिए समर्पित है। उन्होंने 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेब सीरीज के लिए पहले ओटीटी पुरस्कार जैसी पहल शुरू की है, मीडिया और मनोरंजन में ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ मिलकर काम किया है, और आईटी नियमों 2021 के तहत सेल्फ-रेगुलेशन पर जोर देते हुए एक हल्की नियामक प्रणाली स्थापित की है।

First Published - March 14, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट