facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

सरकार ने बंद किए 18 OTT, 19 वेबसाइट और 10 ऐप, अश्लील कंटेंट दिखाने को लेकर की गई कार्रवाई

OTT APPs Banned: 12 मार्च 2024 को अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए हैं।

Last Updated- March 14, 2024 | 3:40 PM IST
Supreme Court rejects petition for regulatory body over OTT platforms न्यायालय ने ‘OTT’, अन्य प्लेटफॉर्म के लिए ऑटोनोमस रेगुलेटरी बॉडी स्थापित करने संबंधी याचिका खारिज की

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने विभिन्न मध्यस्थों के साथ मिलकर 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने की कार्रवाई की है जो अश्लील कंटेंट और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक कंटेंट पब्लिश कर रहे थे। इसके अलावा, भारत में 19 वेबसाइटें, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7, Apple App Store पर 3) और इन प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए 57 सोशल मीडिया अकाउंट डिसेबल कर दिए गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘creative expression’ के बहाने अश्लीलता और दुर्व्यवहार फैलाने से बचने के लिए इन प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।

18 ओटीटी प्लेटफॉर्म किए गए बंद

12 मार्च, 2024 को ठाकुर ने घोषणा की कि अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला विभिन्न सरकारी विभागों, मीडिया और मनोरंजन के डोमेन एक्सपर्ट, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के विशेषज्ञों के इनपुट के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत लिया गया।

इन प्लेटफार्मों पर ज्यादातर कंटेंट अश्लील प्रकृति का पाया गया, जिसमें महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया और शिक्षक-छात्र संबंधों और अनाचारपूर्ण पारिवारिक परिदृश्यों जैसी अनुचित स्थितियों में नग्नता और यौन कृत्यों को दिखाया गया। इसमें यौन चुटकुले और कभी-कभी, बिना किसी सही संदर्भ के स्पष्ट यौन कंटेंट के लंबे सीन भी शामिल थे।

कंटेंट कानून का उल्लंघन कर रहा था। जो आईटी अधिनियम, आईपीसी और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धाराओं का उल्लंघन है। एक ओटीटी ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे, और दो अन्य के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रचार

इसके अलावा, इन ओटीटी प्लेटफार्मों ने दर्शकों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर आकर्षित करने के लिए ट्रेलर, खास सीन और लिंक शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का भारी उपयोग किया। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के संयुक्त फॉलोअर्स की कुल संख्या 3.2 मिलियन से ज्यादा है।

सरकार ने एक रिलीज में कहा, सरकार ओटीटी इंडस्ट्री के विकास को समर्थन देने के लिए समर्पित है। उन्होंने 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेब सीरीज के लिए पहले ओटीटी पुरस्कार जैसी पहल शुरू की है, मीडिया और मनोरंजन में ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ मिलकर काम किया है, और आईटी नियमों 2021 के तहत सेल्फ-रेगुलेशन पर जोर देते हुए एक हल्की नियामक प्रणाली स्थापित की है।

First Published - March 14, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट