टेक-ऑटो

2,000+ शिकायतें कुछ ही मिनटों में, Google Meet आउटेज से इंटरनेट पर हड़कंप

डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब 2,000 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 66% ने वेबसाइट समस्या और 32% ने सर्वर कनेक्शन दिक्कत बताई।

Published by
रिमझिम सिंह   
Last Updated- November 27, 2025 | 8:19 AM IST

भारत में गूगल मीट इस्तेमाल करने वाले हजारों लोगों को बुधवार को सेवाओं के बाधित होने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस प्लेटफॉर्म तक पहुंच बनाने की कोशिश करने वालों ने दिक्कतों की शिकायत की। डाउनडिटेक्टरडॉटइन के आंकड़ों के अनुसार, अचानक बड़ी संख्या में गूगल मीट में तकनीकी खराबी की रिपोर्ट आईं और थोड़ी ही देर में लगभग 2,000 शिकायतें दर्ज की गईं।

डाउनडिटेक्टरडॉटइन के अनुसार, 66 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट से संबंधित दिक्कतों की शिकायत की। करीब 32 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को सर्वर से जुड़ने में परेशानी हुई जबकि 2 प्रतिशत ने वीडियो की गुणवत्ता खराब होने की बात कही। इस तकनीकी खराबी से दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे कई बड़े शहर प्रभावित हुए।

कई लोगों ने बताया कि मीटिंग में शामिल होने की कोशिश करते समय उन्हें ‘502. दैट्स एन एरर’ संदेश मिला। उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा किए और इस समस्या के देश भर में फैलने पर निराशा जताई। गूगल मीट प्लेटफॉर्म के ठप होने के बाद, उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘मेरे काम करने की इच्छा से पहले गूगल मीट क्रैश हो गया।’

एक अन्य ने पोस्ट किया, ‘मेरी कंपनी में सभी के लिए गूगल मीट डाउन है लेकिन मेरे लिए नहीं।’ एक तीसरे उपयोगकर्ता ने पूछा, ‘गूगल मीट डाउन है! इस महीने हर बड़ी तकनीक क्यों खराब हो रही है?’ गूगल मीट एक वीडियो संचार प्लेटफॉर्म है जो लोगों को वर्चुअल मीटिंग करने और उनमें शामिल होने जैसी सेवाएं देता है।

First Published : November 27, 2025 | 8:19 AM IST