facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

EV Subsidy: उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड के बाद इलेक्ट्रिक वाहन भी मिलेंगे कम दाम पर, योगी सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाई सब्सिडी

हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेश में हाइब्रिड गाड़ियों की खरीद पर रोड टैक्स माफ किया था। अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भी सरकार ने छूट की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

Last Updated- July 16, 2024 | 4:50 PM IST
After Hybrid, Yogi Govt extended sops to EV vehicles. Subsidy to continue till Oct 2027 EV Subsidy: उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड के बाद इलेक्ट्रिक वाहन भी मिलेंगे कम दाम पर, योगी सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाई सब्सिडी

UP EV Subsidy Policy: उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड इंजन वाली गाड़ियों को छूट के द अब योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली रियायत की अवधि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। प्रदेश में बैटरी चालित दो पहिया या चार पहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देने पर सरकार 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेश में हाइब्रिड गाड़ियों की खरीद पर रोड टैक्स माफ किया था। अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भी सरकार ने छूट की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो पहिया गाड़ियां खरीदने पर मिलने वाली 5000 रुपये और चार पहिया गाड़ियों पर मिलने वाली एक लाख रुपये की सब्सिडी को अक्टूबर 2027 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब इस अवधि में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी मिलती रहेगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक़ दो पहिया गाड़ियों के लिए 100 करोड़ रुपये सब्सिडी के मद में देने का प्रावधान है। इससे लगभग 20 लाख गाड़ियों को सब्सिडी मिल सकेगी। वहीं चार पहिया गाड़ियों पर एक लाख रुपये की छूट 25 हज़ार गाड़ियों के लिए मंजूर की गई है।

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 250 करोड़ रुपये चार पहिया गाड़ियों के लिए आवंटित किया गया है। इस तरह कुल मिलाकर 350 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सब्सिडी दिए जाने के मद में आवंटित किए गए हैं।

सब्सिडी के लिए लागू नियमों के मुताबिक गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक को सिर्फ एक गाड़ी पर ही छूट दी जाएगी। दूसरी गाड़ी लेने पर रियायत मान्य नहीं होगी। इससे पहले इसी महीने योगी सरकार ने स्ट्रांग इंजन व एसयूवी हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स को पूरी तरह से माफ किया था। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया ने सब्सिडी बढ़ाने का फैसला प्रदेश सरकार की ईवी नीति के तहत किया गया है।

First Published - July 16, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट