facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

EV Sales: स​ब्सिडी घटी, फिर भी ईवी बिक्री बढ़ी

2023 में ईवी के कुल पंजीकरण की संख्या 15 लाख से कुछ ही कम है, पिछले साल 10 लाख से कुछ ही ज्यादा थी संख्या

Last Updated- December 29, 2023 | 11:35 PM IST
After Hybrid, Yogi Govt extended sops to EV vehicles. Subsidy to continue till Oct 2027 EV Subsidy: उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड के बाद इलेक्ट्रिक वाहन भी मिलेंगे कम दाम पर, योगी सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाई सब्सिडी

सब्सिडी में कटौती और नियामकीय बदलावों के बावजूद इस साल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री में अब तक 45 फीसदी से ज्यादा का जोरदार इजाफा देखा गया है। साल 2023 में ईवी के कुल पंजीकरण की संख्या 15 लाख से कुछ ही कम है, जो पिछले साल की संख्या से काफी अ​धिक है। पिछले साल यह संख्या 10 लाख से कुछ ही ज्यादा थी।

देश में ईवी की कुल पैठ बढ़कर 6.3 फीसदी हो गई है, जबकि साल 2022 में यह संख्या 4.8 फीसदी थी। इस साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी में कटौती की गई थी। यह ऐसी श्रेणी है, जिसकी कुल ईवी बिक्री में तकरीबन 55 फीसदी हिस्सेदारी है।

उद्योग के विशेषज्ञ इस साल बिक्री वृद्धि का श्रेय पर्यावरण के और अ​धिक अनुकूल वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं की रुचि में बदलाव को देते हैं। यह रुझान दोपहिया और तिपहिया श्रेणी में स्टार्टअप कंपनियों द्वारा उत्पाद पेश करने की बाढ़ के साथ-साथ चौपहिया श्रेणी में वाहनों की बढ़ती उपलब्धता से भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रोत्साहनों ने भी इस वृद्धि को आगे बढ़ाने में खासी भूमिका निभाई है।

एनआरआई कंसल्टिंग ऐंड सॉल्यूशंस के विशेषज्ञ (केस ऐंड अल्टरनेट पावरट्रेंस) प्रीतेश सिंह ने कहा कि ई-दोपहिया और ई-तिपहिया श्रेणियों में ग्राहकों का विश्वास न केवल स्टार्टअप द्वारा, बल्कि तेल-गैस इंजन क्षेत्र में नए उत्पाद पेश करने वाली स्थापित कंपनियों द्वारा भी बढ़ा है। सरकारी सब्सिडी, बेहतर वित्तीय सहायता के विकल्प और बैटरी स्वैपिंग सुविधाओं में वृद्धि ने उद्योग के विस्तार को और आसान कर दिया है।

Also read: Xiaomi की SU7, 800 किमी की रेंज और 265 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ दुनिया की सबसे तेज ईवी?

ई-तिपहिया श्रेणी बाजार में पैठ के मामले में सबसे आगे है और पिछले साल के 51 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी का आंकड़ा पार कर गई है। ई-तिपहिया निर्माता लोहिया ऑटो के मुख्य कार्या​धिकारी आयुष लोहिया ने कहा कि साल 2023 में ईवी बाजार, खास तौर पर तिपहिया श्रेणी विचार से व्यावहारिकता में परिवर्तित हो गई है। दूरी की चिंता और सीमित विकल्पों जैसी पिछली चुनौतियों पर काबू पाने के बाद इस क्षेत्र ने मांग में इजाफे का अनुभव किया है।

हालांकि सभी श्रेणियों में यात्री कारों की पैठ सबसे कम रही है, लेकिन इस साल उनकी पैठ दोगुनी होकर दो फीसदी हो गई है। दोपहिया वाहनों की श्रेणी में यह पैठ पिछले साल के फीसदी प्रतिशत की तुलना में इस साल बढ़कर पांच फीसदी हो गई है।

दूसरी तरफ बस श्रेणी को संघर्ष करना पड़ा है। पिछले साल के 4.6 फीसदी के मुकाबले इस साल इस श्रेणी की पैठ 3.3 फीसदी रही। उद्योग के एक भागीदार ने कहा कि अगर सरकार ने ई-दोपिहया वाहनों के लिए सब्सिडी कम नहीं की होती, तो इस साल ईवी की बिक्री 20 लाख के आंकड़े तक पहुंच सकती थी। सब्सिडी कटौती ने उद्योग को कम से कम एक साल पीछे कर दिया है।

First Published - December 29, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट