Tesla showroom in India: अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ सकती है। रॉयटर्स ने आज दो सूत्रों के हवाले से बताया कि ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी भारत में अपने पहले शोरूम के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। कंपनी मुंबई और दिल्ली में अपना पहला शोरूम खोलने का विचार कर रही है।
रिपोर्ट में बताया गया कि Tesla इसी साल से यानी 2024 से ही भारत में अपने कारों की बिक्री करना शुरू कर देगी। रॉयटर्स ने बताया कि कंपनी ने भारत में निर्यात के लिए जर्मनी के अपने प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों (right-hand drive cars) का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
रॉयटर्स ने बताया, ‘कंपनी 3,000 से 5,000 वर्ग फुट (280-465 वर्ग मीटर) के शोरूम के साथ-साथ हर शहर में एक सर्विस हब के साथ शुरुआत करना चाहती है। टेस्ला के अधिकारियों ने पिछले महीने लोकेशन को देखना शुरू कर दिया है और कई रियल एस्टेट डेवलपर्स (Real Estate Developers) के साथ बातचीत की है क्योंकि वे संभावित हाई स्ट्रीट और मॉल साइटों को देख रहे हैं। सूत्र ने कहा कि कंपनी जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की इच्छुक है ताकि शोरूम 2024 में खुल सकें।’
गौरतलब है कि Elon Musk इसी महीने के अंत में 21 अप्रैल को दो दिन के लिए भारत आ रहे हैं, इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वे Tesla के भारत में मैन्ंयुफैक्चरिंग का भी ऐलान कर सकते हैं, जिसके लिए करीब 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत पड़ सकती है। बता दें कि इसके पहले जून में पीएम मोदी की मस्क से न्यूयॉर्क में हुई थी।
Tesla भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने के लिए एक लोकल पार्टनर की तलाश कर रही है। 9 अप्रैल को द हिंदू बिजनेसलाइन ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अमेरिकी Tesla देश के भीतर एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ जॉइंट वेंचर (JV) शुरू करने का प्लान बना रही है।
भारत ने पिछले महीने उन कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन आयात (Electric Vehicle import) पर लगने वाले आयात शुल्क (import duty) को 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया, जो कम से कम 50 करोड़ डॉलर का निवेश करते हैं और भारत में ही एक फैक्टरी स्थापित करते हैं। इसके बाद से माना जा रहा है कि सरकार की इस पॉलिसी से टेस्ला के भारत आने का रास्ता खुल सकता है।
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। 2023 में भारत की कुल कार बिक्री में EV की हिस्सेदारी सिर्फ 2 फीसदी थी। मगर सरकार का कहना है कि आने वाले 6 सालों में यानी 2030 तक भारत में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 30 फीसदी हो जाएगी।
इस साल Tesla के शेयरों में 31 फीसदी की गिरावट आई है, जो एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P 500 Index) में सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वालों में से एक है। सोमवार को रेगुलर ट्रेडिंग शुरू होने से पहले इसके स्टॉक 2.03 फीसदी तक गिरकर 171.05 डॉलर पर बंद हुए।