facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल

Car Sales: देश में खूब बिक्री रही गाड़ियां! पहली छमाही में कार बिक्री के रिकॉर्ड 20 लाख यूनिट के पार जाने की उम्मीद

लगातार उतारे जा रहे नए मॉडल्स से पैसेंजर कारों की बिक्री को भरपूर समर्थन मिला

Last Updated- June 29, 2023 | 9:41 AM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent

Car Sales India: भारत का कार बाजार लगातार तेजी से बढ़ा रहा है और पैसेंजर कारों की बिक्री पहली बार कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही (पहले 6 महीने) में 20 लाख का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है।

ईटीआईजी के बिक्री डेटा विश्लेषण के अनुसार, वाहन कंपनियों की तरफ से लगातार उतारे जा रहे नए मॉडल्स से पैसेंजर कारों की बिक्री को भरपूर समर्थन मिला है।

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी भारत में साल के पहले 6 महीनों में हुई कार बिक्री की संख्या मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया जैसे देशों में पूरे वर्ष के दौरान हुई बिक्री के बराबर है।

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव को उम्मीद है कि जून में कारों की बिक्री लगभग 325,000 से 328,000 यूनिट होगी।

इसका मतलब है कि पिछले वर्ष जून में 321,000 पैसेंजर कारों की बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर इसमें 2.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। श्रीवास्तव ने हमें उम्मीद है कि पैसेंजर कार की बिक्री जून तिमाही के अंत में लगभग 996,000 यूनिट पर पहुंच जायेगी। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,017,000 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इन दोनों तिमाहियों के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो उद्योग पहली बार किसी वर्ष की पहली छमाही (जनवरी से जून) में 20 लाख वाहन बिक्री का आंकड़ा पार कर जाएगा।

कार बाजार में मामले में केवल चीन, अमेरिका आगे?

बता दें कि भारत के पैसेंजर कार बाजार में 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे यह लगातार तीसरी छमाही में बिक्री वृद्धि के दोहरे अंकों में बढ़ने का अनुमान है। कैलेंडर वर्ष 2022 की पहली छमाही में घरेलू कार की बिक्री में 16 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

आंकड़ों के अनुसार, यदि पैसेंजर कारों की बिक्री में वृद्धि की गति दूसरी छमाही तक बनी रही, तो भारत 2023 में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बन सकता है।

First Published - June 29, 2023 | 9:26 AM IST

संबंधित पोस्ट