टेक-ऑटो

Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, यहां चेक करें प्राइस, वेरिएंट, माइलेज और अन्य डिटेल

Bajaj Freedom 125 CNG BIKE: दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 05, 2024 | 5:40 PM IST

Bajaj Freedom 125 CNG BIKE: बजाज ऑटो ने आज दुनिया की पहली CNG बाइक ‘Bajaj Freedom 125’ लॉन्च कर ऑटोमोटिव उद्योग (automotive industry) में एक नई क्रांति की नींव रख दी है। बजाज की यह नायाब मोटरसाइकिल पेट्रोल (Petrol) और CNG दोनों ही फ्यूल पर सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार है। CNG से चलने वाली कारें एक दशक से ज्यादा समय से हमारे बीच में उपलब्ध हैं, मगर यह पहली बार है कि न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में किसी ऑटो कंपनी ने CNG से चलने वाली बाइक बाजार में उतारी है। इस बाइक के लॉन्च के अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें।

एक बटन दबाते ही बदलेगा फ्यूल मोड

यह इनोवेटिव मोटरबाइक पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ग्राहक एक बटन दबाकर दोनों ईंधनों के बीच स्विच कर सकते है। बाजार में CNG बाइक पेश कर कंपनी ने एक तीर से दो निशाने लगाने का प्रयास किया है। पहला इससे ईंधन की लागत में उल्लेखनीय कमी आ सकती है और इसके साथ ही साथ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। भारत में किसी भी दोपहिया वाहन मालिक की यहीं दो महत्वपूर्ण चिंताएं होती है। यह खास बाइक इन दोनों चिंताओं का समाधान कर सकती है।

Bajaj Freedom 125 के वेरिएंट्स और कीमत

बजाज ऑटो ने Bajaj Freedom 125 के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। बाइक के बेस ‘ड्रम’ वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत शोरूम के माध्यम से इस बाइक को बुक कर सकते हैं। बजाज फ्रीडम एलईडी हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, फ्रीडम 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है:  NG04 Disc LED, NG04 Drum LED और NG04 Drum। एलईडी वेरिएंट पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और गैर-एलईडी ड्रम वेरिएंट दो रंगों में उपलब्ध है।

यहां पर एक्स-शोरूम कीमत दी गई है-

NG04 Disc LED: Rs 1,10,000
NG04 Drum LED: Rs 1,05,000
NG04 Drum: Rs 95,000

Also read: Ola के CEO भाविश अग्रवाल का बयान: भारतीय बाजार में निवेश न करना खुद Tesla का नुकसान

कैसी है Bajaj Freedom 125 की पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज

दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। चूंकि यह मुख्य रूप से CNG से चलने वाली बाइक है, इसलिए कंपनी ने इसमें केवल 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया है। जो एक तरह से रिजर्व ईंधन के रूप में काम करेगा। इसी के साथ कंपनी ने इसमें 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है। CNG टैंक का वजन 16 किग्रा है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दावा किया है कि, ये बाइक फुल टैंक (Petrol+CNG) में 330 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है। ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है।

सुरक्षा के मामले में भी यह बाइक बेजोड़, 11 अलग-अलग टेस्ट पास किए

Bajaj Freedom 125 की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने एक वीडियो दिखा दावा  किया है कि बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किए हैं। बाइक का ‘ट्रक रोलओवर टेस्ट’ किया गया, जिसमें पाया गया कि ट्रक के टायरों के नीचे कुचले जाने के बावजूद, सीएनजी टैंक बरकरार था और दबाव भी अपरिवर्तित था।

बजाज ऑटो का शेयर 1.80 फीसदी चढ़ा

शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बजाज ऑटो का शेयर 170.60 अंक यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 9638.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इस अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि बजाज फ्रीडम 125 बजाज ऑटो लिमिटेड के अनुसंधान एवं विकास (R&D) और विनिर्माण कौशल को प्रदर्शित करता है। इनोवेशन के जरिए बजाज ऑटो लिमिटेड ने बढ़ती ईंधन लागत को कम करने और यात्रा से पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने की दोहरी चुनौती को हल करने का प्रयास किया है।

CNG बाइक की लॉन्चिंग में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के कच्चे तेल के आयात बिल को कम करने और वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास पर प्रकाश डालते हुए, गडकरी ने धन और नौकरी निर्माता दोनों के रूप में इसकी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने भारत के जापान को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बनने पर गर्व व्यक्त किया और भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के अपने लक्ष्य को दोहराया।

First Published : July 5, 2024 | 5:40 PM IST