बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स (Bajaj Auto International Holdings) के माध्यम से आर्थिक संकट से जूझ रही ऑस्ट्रियाई बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी केटीएम (KTM) में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी ने 80 करोड़ यूरो (लगभग ₹7,765 करोड़) के डेट फंडिंग की व्यवस्था की है।
बजाज ऑटो ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस कदम और अपेक्षित मंजूरी मिलने के बाद बजाज ग्लोबल KTM कंपनी में एक अल्पसंख्यक निवेशक से बहुलांश हिस्सेदार की भूमिका में आ जाएगी। कंपनी ने कहा कि वह संयुक्त विकास कार्यक्रम के तहत भारत से बाहर ऑपरेट हो रहे KTM बिजनेस को आगे बढ़ाना जारी रखेगी। इसके तहत KTM भारत में वृद्धि, विनिर्माण और बिक्री के साथ-साथ अपने नेटवर्क के माध्यम से 80 देशों को निर्यात करती है।
बयान में कहा गया है कि बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी (BAIHBV) ने ऑस्ट्रिया में सक्षम न्यायालय की मंजूरी से केटीएम के ऋण पुनर्गठन को आगे बढ़ाने के लिए ऋणदाताओं को स्वीकृत कोटा का भुगतान करके केटीएम व्यवसाय की निरंतरता को सक्षम करने के लिए 80 करोड़ यूरो के डेट फंडिंग की व्यवस्था की है और कंपनी के ऑपरेशन और वर्किंग कैपिटल साईकिल को पुनर्जीवित करने के लिए कंपनी में पूंजी डाला है।
कंपनी ने कहा, “इस कुल 80 करोड़ यूरो के डेट पैकेज में से, 20 करोड़ यूरो पहले ही कंपनी में डाले जा चुके हैं और शेष 60 करोड़ यूरो डाले जा रहे हैं।” बयान में कहा गया है कि अनुमोदन के अधीन स्वामित्व लेने और महत्वपूर्ण चरण में नकदी उपलब्ध कराकर लोन में कमी लाने के दोहरे कदम से बजाज ऑटो, KTM के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका में आ गई है।
(PTI के इनपुट के साथ)