शेयर बाजार

IndusInd Bank: स्टॉक बेचकर निकल लें? डबल डाउनग्रेड हुआ शेयर, 10 ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट; कहा- गिरकर ₹600 तक आ सकता है भाव

IndusInd Bank Share Price: एलएसईजी के आंकड़ों के अनुसार, कम से कम पांच ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही के बाद से इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 22, 2025 | 11:32 AM IST

IndusInd Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक के शेयरों में गुरुवार (22 मई) को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बड़ी गिरावट में खुलने के बाद शेयर वापस हरे निशान आ गया। सुबह 10:30 बजे इंडसइंड बैंक के शेयर बीएसई पर 22.25 रुपये या 2.89% चढ़कर 793.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि शेयर 4% से ज्यादा की गिरावट लेकर ओपन हुआ था।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेस नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने ‘Reduce’ और ‘Neutral’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेजीज का कहना है कि शेयर 600 रुपये तक गिर सकता है।

IndusInd Bank पर HSBC : टारगेट प्राइस ₹660| रेटिंग Reduce|

ग्लोबल रिसर्च फर्म एचएसबीसी (HSBC) ने स्टॉक को डबल डाउनग्रेड कर ‘BUY’ से ‘Reduce’ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 660 रुपये कर दिया। जबकि पहले यह 770 रुपये था।

एचएसबीसी ने कहा, “नई प्रबंधन टीम के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। वे निवेशकों का विश्वास कैसे जीतेंगे, प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार कैसे करेंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या वे अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

यह भी पढ़ें…गिरते बाजार में भी 12% चढ़ गया एनर्जी कंपनी का शेयर, Q4 में तीन गुना बढ़ा मुनाफा; शेयर ₹112 पर पंहुचा

IndusInd Bank पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹600| रेटिंग Reduce|

नुवामा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘Reduce’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 600 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 750 रुपये था। यह टारगेट प्राइस शेयर के माजूदा भाव से 22% कम है। इंडसइंड बैंक के शेयर बुधवार को 771 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

नुवामा रिसर्च ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 में बार-बार सामने आई गड़बड़ियों के खुलासों के बाद रिटेल डिपॉजिट्स) को लेकर क्या स्थिति रहेगी, यह स्पष्ट नहीं है। इसलिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बैंक पर आउटलुक अस्पष्ट बना हुआ है।

रिसर्च फर्म ने कहा, “प्रबंधन ने संकेत दिया कि एकबारगी खर्चों (वन-ऑफ्स) के बाद 500 करोड़ रुपये के परिचालन घाटे की स्थिति बदलकर 3,060 करोड़ रुपये का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) हो सकती है। यह पिछली तिमाही के 3,600 करोड़ रुपये से कम है। हालांकि, कॉल और खुलासों के आधार पर समायोजित और रिपोर्ट किए गए PPOP और फीस का मिलान करना हमारे लिए संभव नहीं हुआ। जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) का मिलान किया जा सका।”

नुवामा का मानना है कि हाई लिक्विडिटी बनाए रखने की आवश्यकता से नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर भी असर पड़ेगा। इसी कारण ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹750 से घटाकर ₹600 कर दिया है और स्टॉक पर ‘Reduce’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

IndusInd Bank पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹650| रेटिंग Neutral|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) पर अपनी रेटिंग को ‘Neutral’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये कर दिया है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि आईआईबी इंडसइंड बैंक की चौथी तिमाही कई एकमुश्त घटनाओं (वन-ऑफ्स) से प्रभावित रही। इनमें फिर से कई अकाउंटिंग लैप्स और करेक्शन शामिल थे। इसके चलते बैंक की रिपोर्ट की गई रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.7% रही।

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ने लिक्विडिटी प्रबंधन और बैलेंस शीट को बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक रूप से कॉरपोरेट लेंडिंग में कटौती की है। इससे एडवांस बुक में गिरावट आई। वहीं, कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के चलते डिपॉजिट ग्रोथ भी सुस्त रही। बैंक ने जमा निकासी को संभालने के लिए उच्च तरलता बनाए रखी। इससे यील्ड्स में गिरावट आई। साथ ही, हाल ही में किए गए ऊंची लागत वाले सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CD) इश्यू की वजह से फंडिंग कॉस्ट बढ़ी रही।

ब्रोकरेज ने कहा, ”स्थिति के मौजूदा स्वरूप को देखते हुए हमें लगता है कि FY26 के लिए आउटलुक कमजोर बना रहेगा और रिटर्न रेशियो भी दबाव में रहेंगे। इसलिए हमने FY26 और FY27 दोनों के लिए अपनी अर्निंग्स अनुमान में 45% की तेज कटौती की है। हमारा अनुमान है कि FY26 में RoA/RoE क्रमशः 0.6%/5.2% और FY27 में 0.72%/6.4% रहेगा।

IndusInd Bank Target Price: 10 ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटाया

रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि एलएसईजी के आंकड़ों के अनुसार, कम से कम पांच ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही के बाद से इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। जबकि 10 ने अपने टारगेट प्राइस को घटा दिया है। इससे एवरेज टारगेट प्राइस पिछले महीने के ₹850 से ₹787.50 हो गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 22, 2025 | 11:09 AM IST