NTPC Green Energy Share Price: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद एनर्जी सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) के शेयर गुरुवार (22 मई) को शुरूआती कारोबार में 12 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में मुनाफा तीन गुना बढ़ने की चलते आई है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को जनवरी-मार्च, 2024 में 80.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, मार्च तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, खर्च 444.63 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 425.84 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें…ITC Q4 Results: नतीजों के साथ घोषित होगा डिविडेंड, होटल डीमर्जर के बाद मिलेगा दूसरा कैश रिवॉर्ड!
इसी के साथ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर दो ट्रेडिंग सेशन में 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर मंगलवार (20 मई) को 103 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। गुरुवार को यह शुरूआती कारोबार में बीएसई पर लगभग 12 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 117.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इस तरह, शेयर में दो ट्रेडिंग सेशन में करीब 15% की तेजी आई है।
वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान कंपनी ने सफलतापूर्वक अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लॉन्च किया था। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू वाले 92.63 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल था। आईपीओ का प्राइस बैंड 108 रखा गया था। जबकि एलिजिबल कर्मचारियों को ₹103 प्रति शेयर की रियायती दर पर 87.21 लाख शेयरों का हिस्सा दिया गया।
यह भी पढ़ें…Stocks to watch: IndusInd, ONGC, IndiGo से लेकर RVNL तक, 22 मई को इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर पिछले साल नवम्बर में एनएसई पर ₹111.5 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे। यह ₹108 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 3.24% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। शेयर लिस्ट होने के कुछ ही दिनों में 155.30 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, इस साल मार्च में यह आईपीओ प्राइस बैंड से भी नीचे फिसल कर 84.60 रुपये पर आ गया था। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट दिखा है और दो हफ्ते में शेयर 14.83% चढ़ गया है।