ITC Q4 Results: ITC लिमिटेड आज, 22 मई 2025 को चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। कंपनी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 22 मई को आयोजित होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों की मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, बोर्ड सालाना डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा।
इस मीटिंग में यह भी तय हो सकता है कि डिविडेंड की राशि कितनी होगी, और किस तारीख को उसे रिकॉर्ड किया जाएगा (record date)। साथ ही यह भी बताया जा सकता है कि डिविडेंड का भुगतान कब होगा। निवेशक इस घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि इससे उन्हें डिविडेंड के रूप में नकद लाभ मिलने की संभावना है।
Also Read: IndusInd Bank Q4: धोखाधड़ी- ऑडिट गड़बड़ी का असर, 2,329 करोड़ रुपये का घाटा
जनवरी 2025 में ITC Hotels के डीमर्जर के बाद यह कंपनी की दूसरी डिविडेंड घोषणा होगी। फरवरी 2025 में ITC ने 6.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया। एक बार फरवरी में 6.25 रुपये और फिर जून में 7.50 रुपये।
ITC निवेशकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देता आया है। 2023 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था, जिसमें एक स्पेशल डिविडेंड भी शामिल था और कुल मिलाकर 15 रुपये का लाभांश मिला था। इससे पहले 2022 में 11.50 रुपये और 2021 में 10.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिला था। फिलहाल कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.37% है, जो इसे स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।
Also Read: Q4 Results: IndiGo, NTPC Green से लेकर NALCO तक; Q4 में किस कंपनी ने कितने कमाए?
21 मई को BSE पर ITC का शेयर 432.95 रुपये पर बंद हुआ, जो लाल निशान में था। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में करीब 5% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, पिछले तीन सालों में यह शेयर 63% चढ़ा है और पांच सालों में 143% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।