Audi India, जिसने सोमवार को भारत में Q3 स्पोर्टबैक पेश की है, का लक्ष्य इस कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही से भारत में कारों की Q3 श्रृंखला का विनिर्माण शुरू करना है।
Audi India के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि वर्तमान में वे पूरी तरह से निर्मित इकाइयों के रूप में क्यू3 श्रृंखला (प्रीमियम प्लस, टेक्नोलॉजी और स्पोर्टबैक टेक्नोलॉजी) का आयात कर रहे हैं, जिस पर 110 प्रतिशत शुल्क लगता है। हालांकि तीसरी तिमाही से जर्मनी की यह लक्जरी कार विनिर्माता इन कारों का ऑडी Q5, A6, A4, Q7 के साथ भारत में विनिर्माण करने पर विचार कर रही है।
ढिल्लों ने कहा कि वर्तमान में भारत में बिकने वाली लगभग 75 से 80 प्रतिशत कारें यहां निर्मित की जाती हैं।