facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Apple iPhone 16 launch tomorrow: कब और कहां देखें ऐपल का ‘glowtime’ इवेंट, फटाफट चेक करें सभी डिटेल्स

Apple iPhone 16 launch tomorrow: ऐपल का 'ग्लोटाइम' स्पेशल इवेंट हमेशा की तरह कैलिफ़ोर्निया के ऐपल क्यूपर्टिनो पार्क (Apple Cupertino Park) में आयोजित किया जाएगा।

Last Updated- September 08, 2024 | 7:38 PM IST
Apple iPhone 16 launch tomorrow: When and where to watch Apple's 'glowtime' event, check all details quickly कब और कहां देखें ऐपल का ‘glowtime’ इवेंट, फटाफट चेक करें सभी डिटेल्स

Apple iPhone 16 launch tomorrow: टेक दिग्गज Apple Inc. कल यानी 9 सितंबर को अपना ‘ग्लोटाइम’ नाम का स्पेशल इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी द्वारा अपनी नई iPhone 16 सीरीज और Apple Watch सीरीज 10 लॉन्च करने की उम्मीद है।

हार्डवेयर घोषणाओं के साथ, Apple द्वारा अपने आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट्स की रिलीज डेट्स का ऐलान करने की भी उम्मीद है। इनमें iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2, और macOS Sequoia शामिल हैं।

कब और कहां देखें Apple का ‘glowtime’ इवेंट

ऐपल का ‘ग्लोटाइम’ स्पेशल इवेंट हमेशा की तरह कैलिफ़ोर्निया के ऐपल क्यूपर्टिनो पार्क (Apple Cupertino Park) में आयोजित किया जाएगा। पैसिफिक समयानुसार (PT) यह इवेंट सुबह 10 बजे और पूर्वी समयानुसार (ET) दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, जिसमें वैश्विक दर्शक वर्चुअली शामिल होंगे।

भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे से शुरू होगा। आप इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग Apple की वेबसाइट, Apple YouTube चैनल या Apple TV ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

कौन-से डिवाइस हो सकते है लॉन्च?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल चीफ टिम कुक (Tim Cook) 9 सितंबर को ग्लोटाइम इवेंट में चार नए आईफोन डिवाइस को लॉन्च कर सकते हैं। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, Apple Watch सीरीज 10 के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple ने अपनी अपकमिंग iPhone सीरीज पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अफवाहों और लीक के माध्यम से लॉन्च होने वाले डिवाइसों से संबंधित लगभग सभी जानकारी सामने आ चुकी है।

Also read: Vande Bharat स्लीपर ट्रेनों के लिए खास स्टेनलेस स्टील सप्लाई कर रही यह कंपनी, 3 साल में शेयरों ने दिया 100, 200 नहीं… बल्कि 345% का रिटर्न

क्या हो सकती है Apple iPhone 16 की कीमत?

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple द्वारा भारत में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का निर्माण करने की उम्मीद है। ऐसे में, यूजर्स देश में इन डिवाइसों की रिटेल प्राइस में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि कीमत के संबंध में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

Glowtime: ऐपल के इस थीम का मतलब क्या है?

इस साल के इवेंट की ‘Glowtime’ थीम एक नए विजुअल फीचर से जुड़ी है – जब सिरी (Siri) को एक्टिवेट किया जाता है, तो स्क्रीन के कोनों के चारों ओर एक चमकती रोशनी दिखाई देगी, जो कुछ हद तक एंड्रॉइड के नोटिफिकेशन ग्लो जैसी होगी। Apple इंटेलिजेंस के साथ, यूजर्स को ChatGPT-4o इंटीग्रेशन और गूगल और एंथ्रोपिक जैसे अन्य AI चैटबॉट्स के लिए भी सपोर्ट मिलेगा।

First Published - September 8, 2024 | 7:38 PM IST

संबंधित पोस्ट