सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माता AMD के नए उत्पाद इंस्टिंक्ट MI300 सीरीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सेलरेटर को डेटा सेंटर संचालकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। AMD ने इसी हफ्ते कई नए उत्पाद पेश किए हैं जिनमें डेटा सेंटरों के AI एक्सेलरेटर उत्पाद AMD इंस्टिंक्ट MI300 सीरीज, विशाल भाषा मॉडल (LLM) का समर्थन करने वाले ROCM 6 ओपन सॉफ्टवेयर और राइजेन AI के साथ राइजेन 8040 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं।
डेल समेत कई बड़े डेटा सेंटर ढांचागत सेवा प्रदाताओं ने अपने पोर्टफोलियो में AMD इंस्टिंक्ट MI300 एक्सेलेरेटर को अपनाने की योजना की घोषणा कर दी है। AMD के इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा कि वह नई एज्योर एनडी एमआई300एक्स वी5 वर्चुअल मशीन को चलाने के लिए इस नए उत्पाद का इस्तेमाल कर रही है।
फेसबुक एवं व्हाट्सऐप जैसे मंचों की संचालक कंपनी मेटा भी AI सॉल्यूशन के लिए अपने डेटा में इंस्टिंक्ट MI300एक्स एक्सेलेरेटर को शामिल कर रही है। HP ने भी कहा कि उसकी अपने उद्यम और एचपीसी पेशकशों में AMD इंस्टिंक्ट MI300 एक्सेलरेटर लाने की योजना है।
AMD की चेयरपर्सन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिजा सू ने कहा, ‘‘AI कंप्यूटिंग गतिविधियों का भविष्य है और AMD एंड-टू-एंड बुनियादी ढांचे को शक्ति देने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात है। यह AI के इस दौर को बड़े पैमाने पर परिभाषित करेगा।’’