सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां
अन्य समाचार गुरुद्वारा अधिकारी पीडि़तों को दान की रकम बांटने के लिए कर रहे हैं काम
'

गुरुद्वारा अधिकारी पीडि़तों को दान की रकम बांटने के लिए कर रहे हैं काम

PTI

- September,06 2012 2:13 PM IST

विस्कोंसिन के गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना से सिख समुदाय के हिल उठने के एक महीने बाद गुरुद्वारे के अधिकारी बिना किसी टकराव के पीडि़तों के परिवारों के बीच दान के जरिए हासिल छह लाख डालर को निष्पक्ष तरीके से वितरित करने का तरीका ढूंढ रहे हैं।

पांच अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना मंे सिख समुदाय के छह सदस्यों के मारे जाने के बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया से मदद के लिए हाथ बढ़े थे।

एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार समुदाय को करीब पांच लाख से छह लाख डालर दान के तौर पर मिले और अब गुरुद्वारा के अधिकारी चाहते हैं कि इस धन को निष्पक्ष तरीके से दुखद घटना के पीडि़तों के बीच वितरित कर दिया जाए।

हालांकि, अधिकारियों को अब भी फैसला करना है कि क्या सभी परिवारों को समान राशि दी जाएगी या यह धन सिर्फ उन परिवारों को दिया जाएगा जिनके रिश्तेदार उस दुर्घटना में घायल हुए थे या मारे गए थे।

अधिकारियों के समक्ष यह भी सवाल है कि क्या धन को उन लोगों के बीच बांटा जाना चाहिए जो गोलीबारी के वक्त मंदिर में थे और घटना से उन्हें भावनात्मक आघात लगा।

जारी :भाषा

संबंधित पोस्ट