1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करेंSin Tax! सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला पर नया टैक्स, निर्मला सीतारमण ने पेश किया बिल; क्या है नया प्रस्ताव?चीनी मिलों में पेराई रफ्तार पकड़ने से बढ़ेगा उत्पादन, इंडस्ट्री ने 10 लाख टन अतिरिक्त निर्यात की मांगी अनुमतिसन फार्मा ने भारत में लॉन्च की ब्लॉकबस्टर दवा Ilumya, सोरायसिस के इलाज में मिलेगी बड़ी मददInvestment Picks: 1 महीने में मिल सकता है 18% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताए BUY रेंज और टारगेट्सखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 3 दिसंबर से हो रहा ओपन; चेक करें डिटेल्सGodrej Properties ने हैदराबाद में खरीदी 5 एकड़ जमीन, डेवलप करेगी ₹4,150 करोड़ का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्टमसाला बॉन्ड मामला: ED ने केरल CM विजयन और पूर्व मंत्री इसाक को भेजा ₹466 करोड़ का कारण बताओ नोटिसMeesho IPO vs Vidya Wires IPO vs Aequs IPO: 3 दिसंबर से लगा सकेंगे बोली, ग्रे मार्केट में कौन मार रहा बाजी ?नवंबर में भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI फिसलकर 56.6 पर, US टैरिफ का दिखा असर
अन्य समाचार गुरुद्वारा अधिकारी पीडि़तों को दान की रकम बांटने के लिए कर रहे हैं काम
'

गुरुद्वारा अधिकारी पीडि़तों को दान की रकम बांटने के लिए कर रहे हैं काम

PTI

- September,06 2012 2:13 PM IST

विस्कोंसिन के गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना से सिख समुदाय के हिल उठने के एक महीने बाद गुरुद्वारे के अधिकारी बिना किसी टकराव के पीडि़तों के परिवारों के बीच दान के जरिए हासिल छह लाख डालर को निष्पक्ष तरीके से वितरित करने का तरीका ढूंढ रहे हैं।

पांच अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना मंे सिख समुदाय के छह सदस्यों के मारे जाने के बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया से मदद के लिए हाथ बढ़े थे।

एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार समुदाय को करीब पांच लाख से छह लाख डालर दान के तौर पर मिले और अब गुरुद्वारा के अधिकारी चाहते हैं कि इस धन को निष्पक्ष तरीके से दुखद घटना के पीडि़तों के बीच वितरित कर दिया जाए।

हालांकि, अधिकारियों को अब भी फैसला करना है कि क्या सभी परिवारों को समान राशि दी जाएगी या यह धन सिर्फ उन परिवारों को दिया जाएगा जिनके रिश्तेदार उस दुर्घटना में घायल हुए थे या मारे गए थे।

अधिकारियों के समक्ष यह भी सवाल है कि क्या धन को उन लोगों के बीच बांटा जाना चाहिए जो गोलीबारी के वक्त मंदिर में थे और घटना से उन्हें भावनात्मक आघात लगा।

जारी :भाषा

संबंधित पोस्ट