सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण वायदा कारोबार में आज कालीमिर्च की कीमत 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,830 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी।
हालांकि हाजिर बाजार में मामूली आपूर्ति के कारण गिरावट कुछ थम गई।
एनसीडीईएक्स में कालीमिर्च के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 215 रुपये अथवा 0.51 प्रतिशत की हानि के साथ 41,830 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 4,235 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार कालीमिर्च के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 165 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की हानि के साथ 42,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 2,705 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाल की तेजी के बाद सटोरियों की मुनाफावसूली के अलावा प्रतिस्पर्धी देशों के उत्पाद की तुलना में अधिक महंगा होने के कारण कम निर्यात होने की खबर से वायदा कारोबार में कालीमिर्च कीमतों में गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा सीमित आपूर्ति तथा कम स्टाक होने के कारण भी हानि कुछ सीमित हो गयी।