दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार
अन्य समाचार मुनाफावसूली के कारण कालीमिर्च वायदा कीमतों में 0.51 प्रतिशत की गिरावट
'

मुनाफावसूली के कारण कालीमिर्च वायदा कीमतों में 0.51 प्रतिशत की गिरावट

PTI

- August,29 2012 4:53 PM IST

सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण वायदा कारोबार में आज कालीमिर्च की कीमत 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,830 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी।

हालांकि हाजिर बाजार में मामूली आपूर्ति के कारण गिरावट कुछ थम गई।

एनसीडीईएक्स में कालीमिर्च के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 215 रुपये अथवा 0.51 प्रतिशत की हानि के साथ 41,830 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 4,235 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार कालीमिर्च के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 165 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की हानि के साथ 42,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी जिसमें 2,705 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाल की तेजी के बाद सटोरियों की मुनाफावसूली के अलावा प्रतिस्पर्धी देशों के उत्पाद की तुलना में अधिक महंगा होने के कारण कम निर्यात होने की खबर से वायदा कारोबार में कालीमिर्च कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा सीमित आपूर्ति तथा कम स्टाक होने के कारण भी हानि कुछ सीमित हो गयी।

संबंधित पोस्ट