क्या आप फेसबुक अथवा ट्विटर के बिना नहीं रह सकते? इस नए अध्ययन पर ध्यान दीजिए। इसमें कहा गया है कि इस तरह की वेबसाइट आपको परेशान करती हैं और आपको असुरक्षित भी महसूस करा सकती हैं।
इन वेबसाइट को इस्तेमाल करने वालों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया। इसमें शामिल आधे से अधिक लोगों ने माना कि इन वेबसाइट का इस्तेमाल शुरू करने के बाद से उनके व्यवहार में बहुत बदलाव आया है। आधे लोगों ने यह भी कहा कि फेसबुक और ट्विटर के कारण ही उनकी जिंदगी बदतर हो गई।
समाचार पत्र द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव जिन लोगों पर पड़ता है, उनका विश्वास अपने दोस्तों के मुकाबले काफी गिर जाता है।
दो तिहाई लोगों ने कहा कि इन वेबसाइट का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें आराम करने अथवा सोने में दिक्कत होती है।