पवार ने एक समारोह के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ै मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 10..15 दिनों में मुझे किसानों से सूचनायें मिलना शुर होंगी कि कीमतों में भारी गिरावट आ गई है। ै
प्याज की कीमत थोक और खुदरा बाजार दोनों ही जगह जुलाई से काफी महंगी बनी हुई हैं जिसका कारण मौसमी अनुपलब्धता है। कुछ थोक बाजारों में गिरावट के रख के बावजूद अधिकांश खुदरा बाजारों में प्याज 60..70 रपये किलो की दर पर उपलब्ध हैं।