Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया
अन्य समाचार अगले दो वर्ष में 4742 मेगावाट बढ़ेगी विद्युत उत्पादन क्षमता
'

अगले दो वर्ष में 4742 मेगावाट बढ़ेगी विद्युत उत्पादन क्षमता

PTI

- June,28 2012 4:53 PM IST

प्रदेश में विद्युत की बढ़ती मांग को देखते हुए विद्युत उत्पादन की स्थापित क्षमता बढाने के लिए बनायी गयी एक समग्र योजना के तहत आगामी दो वर्ष में करीब 4742 मेगावाट क्षमता वृद्धि का कार्यक्रम है।

उर्जा विभाग के सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की परियोजनाओं, केन्द्रीय क्षेत्र तथा अन्य परियोजनाओं से इस वर्ष 2012-13 में करीब 1859 मेगावाट क्षमता की वृद्धि होगी। वर्ष 2013-14 में लगभग 2883 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण से अलग-अलग चरणों में बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। क्षमता वृद्धि की योजना के तहत खंडवा जिले में 1200 मेगावाट क्षमता की श्रीसिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की एक इकाई मार्च 2013 में क्रियाशील हो जायेगी। इससे 600 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सतपुड़ा ताप विद्युत विस्तार परियोजना की 250 मेगावाट की इकाई क्रमांक-10, दिसम्बर 2012 में क्रियाशील हो जायेगी। इससे 250 मेगावाट बिजली मिलेगी। मे.एनटीपीसी की सीपत ताप विद्युत परियोजना की प्रथम चरण 660 की दूसरी इकाई मई 2012 में क्रियाशील की गई। तीसरी इकाई अगस्त 2012 में क्रियाशील हो जायेगी। प्रदेश को दूसरी इकाई से 94 मेगावाट और तीसरी इकाई से 95 मेगावाट विद्युत प्राप्त होगी।

जारी भाषा सिन्हा

संबंधित पोस्ट