2025 में मैटरनिटी इंश्योरेंस में 180% की जबरदस्त छलांग, कंजंप्शन-बेस्ड हेल्थ बीमा का बढ़ रहा रुझानPutin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमतSmall Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट48.7 अरब डॉलर AUM वाले फंड मैनेजर की राय: 2026 में भारतीय बाजार में आएगी तेजीभारतीय सिंगर सोनू निगम ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने होगी इतनी कमाई
अन्य समाचार अगले दो वर्ष में 4742 मेगावाट बढ़ेगी विद्युत उत्पादन क्षमता
'

अगले दो वर्ष में 4742 मेगावाट बढ़ेगी विद्युत उत्पादन क्षमता

PTI

- June,28 2012 4:53 PM IST

प्रदेश में विद्युत की बढ़ती मांग को देखते हुए विद्युत उत्पादन की स्थापित क्षमता बढाने के लिए बनायी गयी एक समग्र योजना के तहत आगामी दो वर्ष में करीब 4742 मेगावाट क्षमता वृद्धि का कार्यक्रम है।

उर्जा विभाग के सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की परियोजनाओं, केन्द्रीय क्षेत्र तथा अन्य परियोजनाओं से इस वर्ष 2012-13 में करीब 1859 मेगावाट क्षमता की वृद्धि होगी। वर्ष 2013-14 में लगभग 2883 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण से अलग-अलग चरणों में बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। क्षमता वृद्धि की योजना के तहत खंडवा जिले में 1200 मेगावाट क्षमता की श्रीसिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की एक इकाई मार्च 2013 में क्रियाशील हो जायेगी। इससे 600 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सतपुड़ा ताप विद्युत विस्तार परियोजना की 250 मेगावाट की इकाई क्रमांक-10, दिसम्बर 2012 में क्रियाशील हो जायेगी। इससे 250 मेगावाट बिजली मिलेगी। मे.एनटीपीसी की सीपत ताप विद्युत परियोजना की प्रथम चरण 660 की दूसरी इकाई मई 2012 में क्रियाशील की गई। तीसरी इकाई अगस्त 2012 में क्रियाशील हो जायेगी। प्रदेश को दूसरी इकाई से 94 मेगावाट और तीसरी इकाई से 95 मेगावाट विद्युत प्राप्त होगी।

जारी भाषा सिन्हा

संबंधित पोस्ट