आसाराम :72: को 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के कथित यौन शोषण के आरोप में आधी रात के बाद इंदौर स्थित उनके आश्रम से जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश जांगीड़ के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के कर्मी आसाराम को लेकर एयर इंडिया की उड़ान से करीब साढ़े 12 बजे यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे।
पुलिस उपायुक्त अजय पाल लांबा ने संवाददाताओं को बताया कि आासाराम की मेडिकल जांच की जाएगी और पूछताछ की जाएगी।
हवाई अड्डा, सड़कों पर, आसाराम के अंदर और बाहर तथा महिला थाना में :जहां मामला दर्ज है: सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए गए हैं।
यहां हवाई अड्डा से बाहर निकलने पर आसाराम को पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे वाले काफिले में महिला थाना की बजाय डंगीयावास ले जाया गया। काफिले में सात बसें थी जिसमें पुलिस के सशस्त्र कर्मी थे।
लांबा ने बताया कि आसाराम को स्पॉट वेरीफिकेशन के लिए भी ले जाया जा सकता है।
आसाराम को इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद हवाईअड्डा ले जाया गया जहां उन्होंने वीआईपी लाउंज में एक सोफे पर रात बिताई।
एयर इंडिया की एक उड़ान ने आसाराम को इंदौर से सुबह सात बजकर 50 मिनट पर नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरी जहां से उन्हें एक अन्य विमान से जोधपुर लाया गया।
सूत्रों ने बताया कि इंदौर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की एक टीम ने उन्हें पूछताछ और यात्रा करने के लिए स्वस्थ पाया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जारी भाषा