84 वर्षीय शुक्ल के शरीर से गोलियां निकालने के लिए कल जगदलपुर में उनका ऑपरेशन किया गया था । हमले में उन्हें तीन गोलियां लगी थीं ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया समन्वयक विकासविजय बजाज ने रायपुर में कहा, मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस आज सुबह साढ़े पांच बजे शुक्ल को ले गई । उनकी हालत स्थिर है ।
कांग्रेस सूत्रों ने दिल्ली में बताया कि शुक्ल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
भारी हथियारों से लैस माओवादियों के हमले में कल वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा सहित 27 लोगौं की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हुए हैं ।
भाषा